-पीएम किसान सम्मान योजना – तमाम तरह की स्क्रूटनी के बाद राज्य में 78 लाख 11 हजार 278 लाभुक – सारण में पांच लाख और पूर्वी चंपारण में चार लाख से अधिक लाभुक, अरवल व शेखपुरा में सबसे कम संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गया व सीवान में सबसे अधिक संख्या में लाभुक हैं. इन जिलों में तीन से पांच लाख से अधिक लाभुक हैं. सारण में पांच लाख और पूर्वी चंपारण में चार लाख से अधिक लाभुकों की संख्या है, जबकि इनमें से अन्य जिलों में तीन लाख से अधिक लाभुक हैं. अरवल, शेखपुरा, जहानाबाद और शिवहर में कम संख्या में इस योजना के लाभुक हैं. अरवल में 30 हजार से कम लाभुक हैं. तमाम तरह की स्क्रूटनी के बाद राज्य में 78 लाख 11 हजार 278 लाभुक हैं. सीवान में 3.96 लाख व गया में 3.9 लाख लाभुक अररिया में 2.80 लाख, मधेपुरा में 2.8, मुजफ्फरपुर में 3.75, वैशाली में 2.4, सीतामढ़ी में 2.5, भागलपुर में 2.54 लाख पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुक हैं. गया में 3.9, पूर्वी चंपारण में 4.54, बांका में 2.17, समस्तीपुर में 2.28 लाख लाभुक हैं. गोपालगंज में 2.40, सुपौल में 2.56, मधुबनी में 2.91, जमुई में 2.84, सीवान में 3.96 व सारण में 5.27 लाख से अधिक लाभुक हैं. पूर्णिया में 2.4 लाख , कटिहार में 2.15, मधेपुरा में 2.8, वैशाली में 2.4, सहरसा में 2.35, बांका में 2.17, गोपालगंज में 2.40 लाख से अधिक लाभुक हैं. इन जिलों में दो लाख से कम लाभुक खगड़िया में 1.15, दरभंगा में 1.95, कैमूर में 1.23, पटना में 1.61 व नवादा में 1.77 लाख से अधिक लाभुक हैं, जबकि रोहतास में 1.99, औरंगाबाद में 1.87 व भोजपुर में 1.65 लाख से अधिक लाभुकों की संख्या है. इसके अलावा जहानाबाद में 44 हजार, बक्सर में 78 हजार, लखीसराय में 52 हजार व मुंगेर में 60 हजार से अधिक लाभुक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

