Pink Bus In Bihar: परिवहन विभाग राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तीकरण की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत कर रहा है. शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिंक बस सेवा का फ्लैग ऑफ करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक पहल है. इस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी.
महिलाओं को होगा सुरक्षित यात्रा का अनुभव
परिवहन सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी ने कहा कि पिंक बस सेवा महिलाओं और छात्राओं के लिए है, जिससे उन्हें सफर के दौरान सुरक्षित यात्रा का अहसास हो. पहले चरण में राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू हो रही है. पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम करेगा.
मुजफ्फरपुर में भी 4 बसें चलेंगी
पहले चरण में 20 पिंक सीएनजी मिनी बसें आ चुकी हैं. इनमें से आठ बसे पटना, चार बसें मुजफ्फरपुर और दो-दो बसें भागलपुर, गया, दरभंगा व पूर्णिया में चलेंगी. दूसरे चरण में 80 पिंक बसों को चलाने की योजना है.
बेहद कम है किराया
पिंक बस सेवा में किराया भी बेहद सामान्य रखा गया है, जो 6 रुपये से लेकर 50 रुपये तक है. साथ ही महिलाओं के लिए मासिक पास की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजाना टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी. पिंक बसें पूरी तरह CNG पर आधारित हैं. इन बसों का संचालन पूरी तरह महिला ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा किया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने क्या कहा?
परिवहन विभाग, बिहार सरकार की मंत्री शीला कुमारी ने इसको लेकर कहा कि पिंक बस सेवा न केवल महिलाओं को एक सुरक्षित यात्रा का विकल्प देगी, बल्कि यह सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा. आने वाले समय में इसका विस्तार होगा.
ALSO READ: जरूरी खबर: बिहार सरकार ने वापस लिया आदेश, अब कर्मचारी और पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी