पटना सिटी. प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए जमा किये गये आवेदन के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनने से नाराज लोगों ने नागरिक अधिकार मंच के साथ अशोक राजपथ बौली मोड़ पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व मो जावेद ने कहा कि आरटीपीएस के समय सीमा 30 दिन के अंदर राशन कार्ड निर्गत करना होता है, लेकिन एक साल बीतने को है.
राशन कार्ड से वंचित हैं. ऐसे में आवेदनकर्ताओं के साथ लेकर संघर्ष करेंगे. आंदोलनकारी राशन कार्ड बना कर देने, समय सीमा में राशन कार्ड निर्गत करने, गरीबों को समय पर राशन उपलब्ध कराओ और राशन कार्ड से नाम काटना बंद करने की मांग उठायी.आयोजन में शत्रुघ्न यादव, शारीफ अहमद रंगरेज, एजाजुद्दीन उर्फसानू, शाहिन अनवर, अरुण कुमार, मो अख्तर, सुलेखा देवी, पिंकी देवी कुमकुम देवी, संगीता देवी, मुन्नी खातून, शीतल कुमारी, निखत सरफराज, रेणु देवी, शांति देवी आदि रहे.
सैदपुर नाला निर्माण को ले तेजस्वी को सौंपा ज्ञापन
पटना सिटी. जन संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष सलमान अख्तर और डॉ मोहिबुल हसन पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिल सैदपुर नाला निर्माण से जुड़े मामले में ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि सैदपुर-पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क बनाने के लिए 259:81 करोड़ की योजना का 23 सितंबर 2023 को शिलान्यास किया गया था. जिसे 18 महीन के अंदर कार्य को पूरा करना था. लेकिन लगभग 17 माह बीतने के बाद भी महज 150 मीटर तक पहाड़ी में नाला बना है.जिससे लोगों की परेशानी यथावत कायम है. पूर्व उपमुख्यत्री ने इस दिशा में सार्थक पहल की बात कही. दूसरी ओर जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता व डॉ एकबाल अहमद ने कहा कि सीएम व विस अध्यक्ष की ओर से सैदपुर पहाड़ी नाला पर हो रहे कार्य की निगरानी नहीं होने से अब तक कार्य नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है