20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से दिल्ली के लिए शुरू हुई नई सुपरफास्ट ट्रेन, होली के बाद बिहार से बाहर जाने की टेंशन खत्म

Patna To Delhi Train: होली के बाद बिहार से दिल्ली का जाना होगा आसान! रेलवे ने 18 मार्च से पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन मात्र 16 घंटे में राजधानी पहुंचाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य रूटों पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा.

Patna To Delhi Train: होली के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. 18 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन मंगलवार को शाम 5:50 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का सफर लगभग 16 घंटे का होगा और यह डीडीयू, प्रयागराज और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएगी.

राजगीर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन

पटना के अलावा 18 मार्च को ही राजगीर से आनंद विहार के लिए भी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन रात 11:30 बजे राजगीर से रवाना होगी और 2:10 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जिससे बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

पटना से जालना के लिए भी चली होली स्पेशल ट्रेन

होली के बाद ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना से जालना के लिए भी स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 3:45 बजे पटना जंक्शन से रवाना हुई. यह डीडीयू, प्रयागराज, कटनी, इटारसी और अकोला होते हुए जालना पहुंचेगी.

विशाखापत्तनम के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 और 31 मार्च को पटना से विशाखापत्तनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची और संबलपुर के रास्ते विशाखापत्तनम तक जाएगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

दरभंगा-शालीमार जननायक एक्सप्रेस के रैक में बड़ा बदलाव

उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया गया है. अब इस ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस जैसी आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी. नए रैक के साथ यह ट्रेन 18 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी और 20 मार्च को अमृतसर से लौटेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel