पटना में बिहार के STET अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा की तरफ जमा हुए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा थामा और इन अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर-बितर किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी TRE-4 से पहले STET की परीक्षा हो.
अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा
डाकबंगला चौराहा पर जैसे ही ये अभ्यर्थी जुटे, पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोकना शुरू किया. इस दौरान जब प्रदर्शन कर रहे छात्र अड़े रहे तो पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया.
#WATCH पटना: बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pj8zxdhGXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
DSP बोले…
DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया है. जब अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जा चुके हैं तो और लोगों को वापस चले जाना चाहिए. डीएसपी ने कहा कि पहले भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है. लेकिन ये अड़े हुए हैं कि हमारी मांग को पूरी की जाए. डीएसपी ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए गर्दनीबाग धरनास्थल है. डाक बंगला चौराहा जाम करना, व्यवस्था को प्रभावित करना गलत है. इससे स्कूल के बच्चे जाम में फंस जाते हैं. ये मुख्य मार्ग है, लोगों को फ्लाइट लेनी होती है. ऐसे में ये बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. अगर इनको मांग करनी है तो गर्दनीबाग में जाएं.
#WATCH पटना: DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, "बल का प्रयोग नहीं है। उनके प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जा चुके हैं। तो और लोगों को वापस चले जाना चाहिए। पूर्व में भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है। ये अड़े हुए हैं कि हमारी मांग को पूरा किया जाए। गर्दनीबाग धरना… https://t.co/rblgnhB5TM pic.twitter.com/x5WiZhVSbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
क्या है प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वो STET परीक्षा में हो रही देरी को लेकर नाराज हैं. हमलोग STET की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि 2026 में ये परीक्षा होगी. जबकि दूसरी तरफ BPSC TRE-4 बहाली की बात हो रही है. BSEB के द्वारा कहा गया था कि साल में दो बार STET की परीक्षा होगी. लेकिन अब 2026 की बात कही जा रही है. हम वैकेंसी रहते हुए भी अप्लाई नहीं कर पाते हैं. छात्रों ने मांग की है कि शिक्षक बहाली TRE-4 से पहले STET परीक्षा ली जाए.

