19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: पटना में STET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, परीक्षा कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे छात्र

Patna News: पटना की सड़कों पर उतरे STET अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. STET अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा की तरफ बढ़े तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. STET एग्जाम कराने की मांग ये अभ्यर्थी कर रहे थे.

पटना में बिहार के STET अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा की तरफ जमा हुए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा थामा और इन अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर-बितर किया. अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी TRE-4 से पहले STET की परीक्षा हो.

अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

डाकबंगला चौराहा पर जैसे ही ये अभ्यर्थी जुटे, पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोकना शुरू किया. इस दौरान जब प्रदर्शन कर रहे छात्र अड़े रहे तो पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में बच्चों को स्कूल भेज महिला ने की आत्महत्या, दिल्ली में जॉब कर रहे पति से हुई थी अनबन

DSP बोले…

DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया है. जब अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए जा चुके हैं तो और लोगों को वापस चले जाना चाहिए. डीएसपी ने कहा कि पहले भी इनके प्रतिनिधिमंडल को मिलवाया गया है. लेकिन ये अड़े हुए हैं कि हमारी मांग को पूरी की जाए. डीएसपी ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए गर्दनीबाग धरनास्थल है. डाक बंगला चौराहा जाम करना, व्यवस्था को प्रभावित करना गलत है. इससे स्कूल के बच्चे जाम में फंस जाते हैं. ये मुख्य मार्ग है, लोगों को फ्लाइट लेनी होती है. ऐसे में ये बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. अगर इनको मांग करनी है तो गर्दनीबाग में जाएं.

क्या है प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वो STET परीक्षा में हो रही देरी को लेकर नाराज हैं. हमलोग STET की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि 2026 में ये परीक्षा होगी. जबकि दूसरी तरफ BPSC TRE-4 बहाली की बात हो रही है. BSEB के द्वारा कहा गया था कि साल में दो बार STET की परीक्षा होगी. लेकिन अब 2026 की बात कही जा रही है. हम वैकेंसी रहते हुए भी अप्लाई नहीं कर पाते हैं. छात्रों ने मांग की है कि शिक्षक बहाली TRE-4 से पहले STET परीक्षा ली जाए.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel