Patna News: पटना में एक सड़क हादसे में छात्रा की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. अगमकुंआ थाना के पटना मसौढ़ी मोड़ पर यह हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी के रूप में हुई है जो छोटी पहाड़ी की रहने वाली थी.
छात्रा को ट्रक ने रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी अपने घर से विद्यालय जाने के लिए रोजाना की तरह निकली थी. वह ऑटो पकड़ने के लिए निकली थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और छात्रा को रौंदते हुए ट्रक निकल गयी.
ALSO READ: Nia Raid: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, आरा और भागलपुर में सुबह-सुबह शुरू हुई छापेमारी
NMCH में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
हादसे का शिकार बनी छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर यातायात पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है जिससे छात्रा हादसे का शिकार बनी.
वाहन जब्त, चालक फरार हुआ
पुलिस ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है लेकिन उस गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस उसकी छानबीन कर रही है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव मृतका के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इधर, छात्रा के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.