Nia Raid: बिहार में बुधवार को NIA ने छापेमारी की है. भागलपुर और भोजपुर जिले में एनआइए की टीम ने रेड मारा है. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गयी है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गयी है. तीनों जगह सुबह-सुबह एकसाथ छापेमारी की गयी. जाली नोट के कारोबार में लिप्त आरोपितों के ठिकानों को खंगाला गया है.
भागलपुर और आरा में एनआइए रेड
बुधवार को एनआइए की अलग-अलग टीम आरा और भागलपुर पहुंची. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर में एनआइए की टीम घुसी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. नजरे सद्दाम के परिवारजनों से एनआइए ने पूछताछ भी इस दौरान की है.
ALSO READ: Video: बिहार के भागलपुर में NIA की छापेमारी, जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुए शख्स के घर की ली तलाशी
जाली नोटों के साथ धराया था नजरे सद्दाम
भागलपुर में एनआइए की टीम जाली नोट के कारोबार मामले में छापेमारी करने पहुंची है. विगत सितंबर 2024 में भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम की भी गिरफ्तारी की गयी थी.
आरा में एनआइए की छापेमारी
इधर, एनआइए ने आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. आरा में सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में जाली नोट के कारोबार करने के मामले में एनआईए के टीम द्वारा छापेमारी की गयी. बता दें कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र मो. वारिस लगभग पांच माह पहले मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ था. इसके ठिकाने को खंगालने अब एनआइए की टीम पहुंची है.
