24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भीषण सड़क हादसा, देर रात खड़ी ट्रक में हाइवा ने मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत

पटना के बिक्रम में सैदाबाद चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. देर रात खड़े ट्रक में हाइवा ने टक्कर मार दी. मृतकों में दो की पहचान हुई है. इनमें एक सीतामढ़ी का रहने वाला था

Patna Road Accident: पटना के बिक्रम में एनएच 139 पर सैदाबाद चौक के पास गुरुवार की देर रात तेज गति से आ रहे हाइवा ने सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में सामने से टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में ट्रक चालक सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में देर रात तक दो की पहचान हो पायी थी. पुलिस अन्य मृतकों के बारे पता लगाने में जुटी है. हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. इस भीषण हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

खराब ट्रक को ठीक कर रहे थे चालक और मिस्त्री, तभी हो गया हादसा

बताया जाता है कि रानी तालाब के सैदाबाद चौक के पास देर रात करीब 10.30 बजे एक ट्रक खराब हो गया था. इसके बाद चालक आसपास से तीन मेकेनिकों को बुला कर लाया. चालक और तीनों मेकेनिक ट्रक को जैक पर खड़ा कर अंदर घुस कर गियर बॉक्स निकाल रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे एक हाइवा ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के नीचे लगाया गया जैक गिर गया और अंदर काम कर रहे चालक और तीनों मेकेनिक ट्रक के नीचे दब गये. घटना के वक्त एक पान गुमटी का दुकानदार भी मौजूद था, वह भी इसकी चेपट में आ गया. पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

सीतामढ़ी का रहने वाला था ट्रक चालक

घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीतालाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने पांच शवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम भेजा. मृतकों में ट्रक चालक की पहचान सीतामढ़ी के जगदीश्वर दास और डोरवा गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र पान दुकानदार अजीत कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि इस सड़क पर रात बड़ी संख्या में ट्रकों का आना जाना लगा रहता है. ट्रक और हाइवा की रफ्तार भी काफी तेज होती है.

Also Read: बिहार के स्कूलों में छुट्टी को लेकर केके पाठक का नया आदेश, सभी डीएम को लिखा पत्र, जानें क्या कहा
क्रेन से हटाए गए ट्रक

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर का रास्ता जाम हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें