10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में हथियार-कारतूसों का जखीरा धराया, बालू कारोबारियों और मुखिया के 12 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Patna News: पटना पुलिस ने बालू माफियाओं के 12 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. मुखिया के भी ठिकाने को खंगाला. भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए. मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया.

पटना के रानीतालाब थाना इलाके में धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार सहित तीन बालू कारोबारियों के 12 ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और सात हथियार, 462 जिंदा कारतूस, 70 खोखा, एक थार गाड़ी, एक फाइटर, एक चाकू व 10 मैगजीन को बरामद किया है. इस दाैरान पुलिस ने बालू काराेबारी व चार कांडों के आरोपी गौतम कुमार उर्फ शोल्डी को गिरफ्तार कर लिया.

बालू के कारोबार में दबदबा बनाने हथियारों का इंतजाम किया

बालू के कारोबार में अपना दबदबा बनाये रखने के लिए शोल्डी ने हथियारों का इंतजाम करके रखा था. बरामद दो राइफल लाइसेंसी हैं, जिनके लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. साथ ही बरामद एक पिस्टल का लाइसेंस मणिपुर का है.

ALSO READ: बिहार में राहुल-तेजस्वी समेत 4 पर मानहानि का मुकदमा, अदालत पहुंचा पीएम मोदी की मां का अपमान मामला

बालू कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी

सिटी एसपी वेस्ट भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में दानापुर, रानी तालाब, नौबतपुर व बेऊर थानों की पुलिस ने रानी तालाब थाना के बालू कारोबारियों के जीतन छपरा, काब सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान शोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया. शोल्डी काब का रहने वाला है. शोल्डी के पास से दो पिस्टल, दो खाली मैगजीन व 110 कारतूस बरामद किये गये. साथ ही शोल्डी की थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

बालू कारोबारी और मुखिया के घर से हथियार बरामद

शोल्डी की निशानदेही पर गांव के ही बालू कारोबारी बृजबिहारी यादव के घर पर छापेमारी की गयी और 2 देशी पिस्टल, 4 खाली मैगजीन, 19 कारतूस बरामद किये गये. साथ ही धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार के घर से 1 राइफल, 1 मैगजीन व 211 कारतूस जब्त किया गया. इसके अलावा राहुल के करीबी हरख प्रसाद के ठिकाने से 1 राइफल, 1 दोनाली बंदूक, 32 कारतूस व 19 खोखा बरामद किया गया. सोमवार की देर रात तक इन सभी के ठिकानों पर करीब 100 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की टीम ने छापेमारी की.

गिरफ्तार शोल्डी है बालू के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद हथियारों के मामले में अन्य पर भी केस दर्ज की गयी है. लाइसेंस हथियार के लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. राहुल और हरख के घर से बरामद हथियारों का लाइसेंस है, लेकिन ये लोग इसके मानक का पालन नहीं कर रहे थे. गिरफ्तार शोल्डी ही पूरे बालू के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड है. सिटी एसपी ने बताया कि मणिपुर या नागालैंड के हथियार पटना में अवैध ही माने जाते हैं.

मुखिया के चाचा रामाकांत यादव की कर दी गयी थी हत्या

धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार के चाचा रामाकांत यादव की हत्या 10 जुलाई 2025 को कर दी गयी थी. ये भी बालू कारोबारी थे. बिहटा, बिक्रम, मनेर आदि जगहों पर बालू का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा है और इसके कारण चार दर्जन से अधिक की हत्या हो चुकी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel