28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना: डांस के लिए बुला कर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलता था गुलशन, ऐसे खुले राज और हो गया गिरफ्तार…

Bihar Crime News: डांस के लिए बुला कर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने वाला गुलशन गिरफ्तार कर लिया गया. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसे मीठापुर के पास से गिरफ्तार किया.बंगाल और बिहार की लड़कियों को शादी- विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में गाने और डांस करने के नाम पर वो लाता था.

गरीब और बेरोजगार लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने वाला गुलशन कुमार उर्फ बिक्कुको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गुलशन को मीठापुर के पास से गिरफ्तार किया.

बंगाल और बिहार की लड़कियों को दलदल में धकेलता था..

मिली जानकारी के अनुसार गुलशन किंग म्यूजिकल ग्रुप नाम से ऑर्केस्ट्रा चलाता है. बंगाल और बिहार की लड़कियों को शादी- विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में गाने और डांस करने के नाम पर लाता है और फिर इन लड़कियों को देह व्यापार में धकेल देता है. इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई, जब पिछले साल नवंबर में पुलिस ने छापेमारी कर कई महिलाओं को पकड़ा था.

पूछताछ में बाहर निकले राज

पूछताछ में सभी ने बताया कि उन्हें डांस कराने के नाम पर जबरदस्ती देह व्यापार में धकेल दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. जक्कनपुर थाने की पुलिस पांच महीने से गुलशन को तलाश रही थी. थानेदार सुदामा प्रसाद ने गुलशन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

बंगाल से झांसा देकर लाता था लड़की

मिली जानकारी के अनुसार गुलशन के गैंग के कई और लोगों को पुलिस ने पिछले साल नवंबर में ही गिरफ्तार कर लिया था. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने जब होटल में छापेमारी की थी, तो वहां से दो लड़कियों को मुक्त कराया था और तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. ठीक उसी दिन गर्दनीबाग में पुलिस ने छापेमारी कर दो लड़कियों को मुक्त कराया था. दोनों थाना क्षेत्रों से मुक्त करायी लड़कियों से जब पुलिस व मानव व्यापार इकाई के अधिकारियों ने पूछताछ की, तो गुलशन समेत अन्य लोगों के नाम आये. लड़कियों ने बताया कि उसे गाना गाने और डांस कराने के नाम पर बंगाल से बुलाया गया था.

छापेमारी कर गिरफ्तार किया

पटना सिविल कोर्ट से वर्ष 2019 में फरार हुए कुख्यात शिवनाथ राय को एसटीएफ ने दीघा इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. यह दीघा में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था. हालांकि यह मूल रूप से वैशाली के पातेपुर के लखनीपुर मौदह का रहने वाला है. यह 11 अक्तूबर 2019 को पुलिस को चकमा देकर सिविल कोर्ट से फरार हो गया था. इसी बीच एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया. इसके खिलाफ में वैशाली के भी कई थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें