Patna News: बारिश और जल जमाव के कारण शहर के कई मुहल्लों में प्लास्टिक कचरा सड़कों पर पसरा दिख रहा है. इसे लेकर विशेष सफाई अभियान 15 अगस्त से शुरू होगा. पटना नगर निगम दुर्गा पूजा पर प्लास्टिक कचरा रोकने और शहर में सफाई बढ़ाने के लिए अभियान चलायेगा.
लगेगा भारी भरकम जुर्माना
दरअसल, प्लास्टिक कचरा फेंकने या उपयोग करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके नाम सार्वजनिक किए जायेंगे. हर वार्ड में सफाई टीमें तैनात की जायेंगी. सड़क पर कचरा या निर्माण सामग्री फेंकने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा. छठ घाटों की तैयारी के लिए भी बहुत जल्द टेंडर फाइनल किया जायेगा.
हर वार्ड में लगेगी नई लाइटें
वहीं, शहर के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है. जगमग पटना अभियान के तहत इस महीने हर एक वार्ड में 50-50 नई लाइटें लगाई जायेंगी. करीब 3750 स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी की जा चुकी है. पूजा पंडालों में स्वच्छता कॉर्नर भी बनाये जायेंगे. नगर निगम की टीम दुकानदारों और संस्थानों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कार्रवाई करेगी.
बच्चों और युवाओं को किया जा रहा प्रोत्साहित
जानकारी के मुताबिक, जागरूकता अभियान में बच्चों और युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. त्योहार के दौरान भी कचरा ना फैला रहे, इसे लेकर खास व्यवस्था की जा रही है. पटना के सभी निवासियों से कपड़े या जूट के बैग का उपयोग करने और कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डालने की अपील की जा रही है.
छठ घाट तैयार करने में बड़ी चुनौती
दूसरी तरफ गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण छठ घाटों और उनके एप्रोच रोड की तैयारी में बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है. इस समय गंगा का जलस्तर अधिक है, जिससे घाटों पर कटान और सिल्ट जमने की आशंका है. इस साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छठ पर्व होने के कारण जलस्तर को लेकर भी चिंता बनी हुई है. कई घाटों पर दलदल जैसी स्थिति बन सकती है. घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड तैयार करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा.
निगम प्रशासन अलर्ट
हालांकि, इसे लेकर निगम प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. अगर जलस्तर घटने पर बालू जमा होगी, तो आवागमन आसान होगा, लेकिन मिट्टी जमा होने पर दलदल की स्थिति बन जायेगी.

