10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस जिले में पहली बार बनेगी 6 मंजिला ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग, तीन जगह मिलेगी यह हाई-टेक सुविधा

Bihar News: पटना में छह मंजिला ऑटोमैटिक बाइक पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसका पहला हिस्सा 15 अगस्त से कदमकुआं में शुरू होगा. यह सुविधा तीन अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध होगी, जिसकी कुल लागत 1.55 करोड़ रुपये तय की गई है.

Bihar News: पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शहर में बाइक पार्किंग की परेशानी अब खत्म होने जा रही है. सड़कों पर इधर-उधर बाइक खड़ी करने से जहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है, वहीं चोरी या नो पार्किंग चालान का डर भी बना रहता है. इन समस्याओं का समाधान करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड पहली बार पटना में छह मंजिला ऑटोमैटिक मल्टी-लेवल बाइक पार्किंग बना रही है, जिसका पहला चरण 15 अगस्त से शुरू होगा.

कदमकुआं में होगी पहली शुरुआत

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले यह सुविधा कदमकुआं के मॉडल वेंडिंग जोन में शुरू होगी. यहां बनने वाली छह मंजिला ऑटोमैटिक मल्टी-लेवल बाइक पार्किंग पूरी तरह स्टील से तैयार होगी. हर मंजिल पर 16 बाइक खड़ी की जा सकेंगी, यानी एक यूनिट में कुल 96 बाइक पार्क होंगी. इसका आकार करीब 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा होगा. निर्माण का काम 15 अगस्त से शुरू होकर लगभग तीन महीने में पूरा हो जाएगा.

इन तीन जगहों पर मिलेगी सुविधा…

कदमकुआं के बाद ऐसी ही बाइक पार्किंग पटना में दो और जगह बनाई जाएगी. दूसरी पार्किंग जीपीओ गोलंबर के पास बनने वाले मल्टीमॉडल हब में और तीसरी मौर्यालोक परिसर में तैयार होगी. हर स्ट्रक्चर पर 1.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे और कुल 288 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी.

चार पहिया वाहनों के लिए पहले से पार्किंग की सुविधा

पटना के मौर्यलोक परिसर में पहले से ही छह मंजिला कार पार्किंग मौजूद है, जिसका उद्घाटन सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान हुआ था. इस पार्किंग में हाइड्रोलिक लिफ्टर लगा है, जिसमें लोग अपनी कार प्लेटफॉर्म पर लगाते हैं और लिफ्टर उसे खाली जगह पर रख देता है. कार को ऊपर-नीचे करने के लिए हाइड्रोलिक शिफ्टर का इस्तेमाल होता है. यह पूरी पार्किंग ऑटोमैटिक सिस्टम से संचालित होती है.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: पूरे बिहार में इस दिन रहेगा हाई अलर्ट, भारी पुलिस बल की होगी तैनाती, एडीजी ने जारी की एडवाइजरी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel