19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी पहले हो चुके हैं अरेस्ट

Patna News: हाजीपुर से एक डांसर शंकरपुर में एक शादी समारोह में डांस करने आई थी. अगली सुबह दिघवारा जाने के दौरान रास्ता पूछने पर दो युवकों ने अन्य दोस्तों को बुलाकर सुनसान मकई के खेत में ले गए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

Patna News: शंकरपुर दियारा में डांसर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी नागेंद्र राय को उसके घर शंकरपुर डेरा से पकड़ा है. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना 30 अप्रैल को हुई थी. शंकरपुर में हाजीपुर से एक डांसर अपने पति के साथ शादी समारोह में डांस करने आई थी. अगली सुबह वह दिघवारा जा रही थी. उस दौरान रास्ता पूछने पर एक युवक ने दो अन्य दोस्तों को बुला लिया.

हथियार के बल पर किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने डांसर को बाइक पर बिठाकर सुनसान मकई के खेत में ले गए. बदमाशों ने उसके पति को बंधक बनाया और हथियार के बल पर डांसर से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पीड़िता डांसर का मोबाइल और 5 हजार रुपए भी छीन लिए.

दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

पीड़िता ने शंकरपुर निवासी मनीष, मनोज और नागेंद्र को नामजद किया थ. पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. अब तीसरे आरोपी नागेंद्र को भी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. पुलिस घटना में इस्तेमाल हथियार की तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है.

पति को मुंह में गोली मारने की दी थी धमकी

महिला डांसर ने पुलिस को बताया था कि 29 अप्रैल की रात मैं ट्रॉली के साथ शादी समारोह में प्रोग्राम करने के लिए शंकरपुर आई थी. 30 अप्रैल की सुबह अपने पति के साथ दिघवारा स्टेशन जाने के लिए निकली. रास्ते में एक युवक से स्टेशन जाने के लिए रास्ता पूछा. उसने अपने 2 साथियों के साथ मुझे और मेरे पति को स्टेशन पहुंचाने की बात कही, लिफ्ट देने के बहाने मेरे साथ गंदा काम किया. मैं चिल्ला रही थी, छोड़ने को कह रही थी, लेकिन वो मारपीट और दरिंदगी करते रहे थे. मेरे पति आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगा रहे थे. उन लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट की और मुंह में गोली मारने की धमकी दी. मेरे पति ने रोते-बिलखते विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा- तुम चुपचाप से बस देखो.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: दहेज ने ली एक और जिंदगी, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel