पटना में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप किशोरी के ब्वॉयफ्रेंड और उसके कुछ दोस्तों पर लगा है. इन सभी आरोपियों को नशे की लत है. किशोरी से इंस्ट्राग्राम पर एक युवक ने दोस्ती की. दोस्ती प्यार में बदला और फिर लड़की को झांसे में रखकर उसके शारीरिक संबंध बनाए. बाद में युवक के दोस्तों ने उसका बलात्कार किया. हैरान करने वाली बात सामने आयी है कि पिछले कई महीने से लड़की का गैंगरेप ये लड़के कर रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना में गैंगरेप करते रहे मनचले
लड़की की उम्र 15 साल है. जिसके साथ उसका ब्वॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्त मिलकर पिछले कई महीने से गैंगरेप करते रहे. किशोरी को होटल बुलाकर उसकी इज्जत से खिलवाड़ ये वहसी करते रहे. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता अपने परिजन के साथ पटना के कोतवाली थाने पहुंची. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और चारो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती पड़ी भारी
मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी और उक्त युवक में इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई. लड़के से जान-पहचान हुई. प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. उसके बाद किशोरी को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाया. अपने ग्रुप के दोस्तों से उसकी मुलाकात करवायी. जानकारी मिली कि लड़की अपने प्रेमी से जब मिलने पहुंची तो दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद किशोरी को झांसा देकर प्रेमी के दोस्तों ने बाइपास से सटे एक होटल में बुलाया. यहां बारी-बारी से उसका गैंगरेप किया गया.
पिछले कई महीने से लूटते रहे इज्जत
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह चल रहा था. किशोरी के साथ दुष्कर्म पिछले कई महीनों से हो रहा था. घटना कोतवाली इलाके में एक होटल में हुई थी. पुलिस ने चारो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश किया है.
आरोपियों को है नशे की लत
इधर, आरोपियों के परिजनों ने कहा कि सभी लड़के नशे के आदी भी हैं. इन्हें सुधारने के लिए परिजन पटना आये थे लेकिन पटना आकर ये लड़के और अधिक बिगड़ गए. नशे की लत के कारण कुछ रोकटोक करने पर ये मारपीट तक शुरू कर देते थे.

