Patna News: पटना में एक प्लस टू के छात्र सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर खुदकुशी कर ली. यह घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र की है. मृतक युवक कदमकुआं थाने के पश्चिमी लोहानीपुर गोरैया स्थान के समीप किराये का कमरा लेकर पटना में पढ़ाई करता था. मृतक छात्र की पहचान पीयुष कुमार (18) के रूप में हुई. उसने वीडियो देखकर मोफलर से फांसी का फंदा बनाया और पंखे से झूल गया.
फांसी लगाने से पहले देखा था यूट्यूब पर वीडियो
हालांकि उसका पैर जमीन से सटा हुआ था. उसके कमरे की खिड़की खुली हुई थी, जबकि दरवाजा बंद था. उस कमरे में दो और छात्र रहते थे, लेकिन वे लोग वृदांवन गये हुए थे. यह भी बात सामने आयी है कि उसने मौत को गले लगाने से पहले यूट्यूब पर फांसी लगाने का वीडियो भी देखा था. यह उसके मोबाइल फोन के सर्चिंग हिस्ट्री से जानकारी मिली है. इधर, शनिवार की सुबह खिड़की से ही मकान के लोगों ने उसके शव को लटका हुआ पाया. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस पहुंची और दरवाजा को खोल की कमरे में प्रवेश किया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
छात्र मूल रूप से दरभंगा के केवटी के रनबे का रहने वाला था. उसके पिता का नाम राजेश लाल दास है और वे सिलीगुड़ी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. बताया जाता है कि दरवाजा बंद और खिड़की खुली होने के कारण स्थिति संदेहास्पद हो गयी है. पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कदमकुआं पुलिस को आवेदन देकर जांच का आग्रह किया है. हालांकि छात्र कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट कमरे से नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक जानकारी मिल सकती है.