16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में पूजा पंडाल में मारपीट,चिराग पासवान के नेता का नाक-माथा फोड़ा,RJD कार्यकर्ताओं पर आरोप

Patna News: दानापुर की शांत रात अचानक चीखों और भगदड़ में बदल गई, जब दुर्गा पूजा पंडाल के बीचोंबीच दो राजनीतिक गुटों के बीच विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. भीड़भाड़ वाले माहौल में चली घूंसे-बंदूक की बट, एक नेता लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचा और राजनीति में तकरार की आग भड़क उठी.

Patna News: पटना के दानापुर में दुर्गा पूजा के दौरान गुरुवार की रात लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता इंजीनियर अभिनव कुमार पर हुआ हमला अब सियासी रंग ले चुका है. आरोप आरजेडी से जुड़े कार्यकर्ताओं पर लगा है. घटना में घायल हुए अभिनव का नाक और माथा फूट गया, उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया. यह विवाद चिराग पासवान और आरजेडी खेमे के बीच स्थानीय स्तर पर बढ़ती तनातनी की नई कड़ी बन गया है.

पूजा पंडाल में भिड़ंत से मचा हड़कंप

गुरुवार (02 अक्टूबर) की रात दानापुर इलाके के एक पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा के सामने सबकुछ सामान्य चल रहा था. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार और आरजेडी से जुड़े उदय एवं उमेश के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई. दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रहे विवाद ने कुछ ही पलों में खतरनाक रूप ले लिया. भीड़ के बीच अचानक धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई.

झड़प इतनी तेज थी कि कुछ ही सेकंड में माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया. भगदड़ मच गई और पंडाल में अफरा-तफरी फैल गई. इसी दौरान कथित तौर पर हमलावरों ने बंदूक के बट से अभिनव पर वार कर दिया. उनके नाक और माथे में गंभीर चोटें आईं और उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया.

राजनीतिक रंजिश का पुराना अध्याय

घटना अचानक नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक, अभिनव कुमार और उदय-उमेश के बीच पिछले कुछ समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इलाके में दोनों गुटों का राजनीतिक प्रभाव है और कई बार आपसी टकराव की स्थिति बन चुकी थी. पूजा पंडाल की रात वह पुराना विवाद फिर सामने आ गया. इस बार तकरार इतनी बढ़ी कि मामला सीधे जानलेवा हमले में बदल गया.

अभिनव कुमार को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया. वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गुटों की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है और घटना के पीछे की पूरी साजिश व विवाद के पुराने कारणों की भी जांच की जाएगी. इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

दानापुर की यह घटना केवल एक आपसी झड़प नहीं, बल्कि बिहार की सियासी जमीन पर गहराते राजनीतिक तनाव की झलक भी दिखाती है. दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजन के बीच हुई मारपीट ने राजनीतिक पार्टियों के बीच के रिश्तों को और भी तीखा कर दिया है.

यह विवाद पूजा पंडाल से निकलकर अब सियासी अखाड़े में पहुंच गया है, जहां आने वाले दिनों में बयानबाजी और राजनीतिक गर्मी बढ़ना तय है.

Also Read: Bihar News : दुर्गा पूजा पंडाल में मौत बनकर घुसी स्कॉर्पियो, पुजारी की जान गई, चार श्रद्धालु घायल

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel