Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थीं, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है. यह बातें वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान कही. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने खटारा बिहार को समृद्ध बनाने का काम किया है. 2025-26 के बिहार बजट में राज्य के किसान, नौजवान, युवा और रोजगार की पूरी चिंता की गयी है. बजट में तरकारी आउटलेट खोलने की बात है, जिससे राज्य के किसानों को सब्जी के उचित दाम मिलेंगे.
प्रदेश में 300 नये डिग्री कॉलेज बनाने की तैयारी
बिहार के सभी जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 300 जिलों में नये डिग्री कॉलेज बनाने का निर्णय लिया है. बिहार में बेटी की शादी के लिए सभी पंचायत में कन्या विवाह मंडप बनाये जायेंगे. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 1980 से 2005 के बीच कांग्रेस और राजद की सरकार में न मेडिकल कॉलेज और न ही इंजीनियरिंग कॉलेज खुले. सिर्फ दो पॉलिटेक्निक कॉलेज खुले हैं, वह भी लालू प्रसाद के इलाके में. आरक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद नाटक करने और परसेप्शन क्रिएट करने वाली पार्टी है. राजद जिसके गोद में बैठी है, उसने मंडल कमीशन का भी विरोध किया था, जबकि हम लोगों ने उसका भी समर्थन किया था.
सीएम की प्राथमिकता में शिक्षा सबसे आगे : सम्राट चौधरी
गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बीपीएसएसी से चयनित शिक्षकों के नियुक्त होने के बाद से बिहार में अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो गयी है. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शिक्षा है. इसलिए शिक्षा का बजट लगातार बढ़ रहा है. इस साल 60 हजार करोड़ पार कर गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिक्षकों से अपील कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर गरीब बच्चों को पढ़ाएं. आप लोग ही भविष्य का विकसित बिहार बना सकते हैं. कहा कि जितना काम सीएम नीतीश कुमार ने किया, उतना किसी और सीएम ने नहीं किया है. 2005 के बाद इन्होंने आठ लाख नौकरी दी. 2020 में 10 लाख नौकरी दी. हालिया बजट में मुख्यमंत्री ने 50 लाख नौकरी देने का वादा किया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी अन्य सरकारी सेवा से अधिक जवाबदेह शिक्षा सेवा होती है. इसलिए शिक्षकों की भूमिका खास बन जाती है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा शिक्षक नियुक्तियां
समारोह में प्रदेश के जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने राजद का नाम लिये बना उस पर जबरदस्त कटाक्ष किया. कहा कि कि प्रदेश में सबसे ज्यादा शिक्षक नियुक्तियां उस समय हुई, जब उनके शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के दफ्तर आना बंद कर दिया था. अब हो रही नियुक्तियों में श्रेय लेने के लिए वह लोग खासे परेशान हैं. कहा कि उनके शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति की नियमावली पर भी सहमति व्यक्त नहीं की थी. उन लोगों के शासनकाल में बीपीएससी के चेयरमैन भी अनियमितता के फेर में जेल जाते थे. श्री चौधरी ने शिक्षकों से अपील की आप लोग बेहतर ढंग से पढ़ाइए. यही आप लोगों से उम्मीदें हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में अब छह लाख से अधिक शिक्षक हो चुके हैं. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि आप लोग पूरे मनोयोग से पढ़ाइए, ताकि हमारे राज्य के बच्चे बेहतर नागरिक बन सकें.