13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News: बहन को उसके प्रेमी के साथ देख भाई ने खोया अपना आपा, दोनों की हत्या कर तालाब में फेंक दिया था शव

Gopalganj News: गोपालगंज के पंचदेवरी के तालाब में मिली युवक-युवती की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बहन को उसके प्रेमी के साथ देख भाई ने परिजनों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था.

Gopalganj News: गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड स्थित तालाब में मिली दो लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. भाई ने बहन को उसके प्रेमी के साथ देख अपना आपा खो दिया, फिर अपने परिजनों के सहयोग से दोनों की गला दबाकर हत्या कर दिया. घटना के बाद शव को शेख बेइली गांव के चंवर स्थित तालाब में ठिकाना लगा दिया. पुलिस ने दूसरे दिन तालाब से युवक धर्मेंद्र खटिक के शव को भी बरामद किया. पुलिस ने इस कांड में हत्या में शामिल राजापुर महंत गांव निवासी अकलू महतो के पुत्र रमेश कुमार व उसकी बहन सरिता कुमारी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के समक्ष दोनों ने अपने जुर्म को कबूल किया है. उनके बताने पर ही शव भी तालाब से बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक रमेश कुमार ने अपनी बहन को अपने प्रेमी के साथ देख लिया था. इससे अपना आपा खो दिया और परिजनों के सहयोग से मारकर शव को ठिकाना लगा था. कांड में शामिल और लोगों की तलाश में छापेमारी चल रही है. उधर धर्मेंद्र की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजनों में चीत्कार मच गया. कटेया थाना क्षेत्र के शेख बेइली गांव स्थित चंवर के उसी तालाब से युवक की शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के इस घटना से इलाके के लोग हतप्रभ हैं.

शुक्रवार की दोपहर से लापता था धर्मेंद्र खटिक

मगहियां गांव निवासी राम बड़ाई खटीक का पुत्र धर्मेंद्र खटिक शुक्रवार की दोपहर दिउलिया बाजार में गया था. देर रात तक घर लौटकर नहीं आया. पूरी रात इंतजार करने के बाद राम बड़ाई खटिक ने शनिवार को कटेया पुलिस को लापता होने की तहरीर देते हुए राजापुर महंत गांव के अकलू महतो के परिजनों पर आशंका जतायी. कटेया थानाध्यक्ष किशोर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने अलगू महतो के पुत्र रमेश कुमार व उसकी बेटी सरिता कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बाद सच सामने आया, तो पुलिस के भी होश उड़ गये.

एक दिन पहले युवती का मिला था शव

उनके बताये के मुताबिक पुलिस शेख बेइली गांव के चंवर में स्थित एक तालाब में घंटों तलाश के बाद राजापुर महंत गांव के अकलू महतो की बेटी 18 वर्षीया पूजा कुमारी का शव बरामद किया. पुलिस ने संदेह के आधार पर पूरे तालाब को मछुआरों की सहायता से पूरी तरह से खंगलवाया. लापता लड़के धर्मेंद्र खटिक का शव नहीं मिला. हिरासत में लिये गये रमेश व सरिता से दोबारा पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि युवक धर्मेंद्र खटिक का शव भी उसी तालाब है. रविवार की सुबह घंटों तालाब को खंगालने के बाद शव बरामद हुआ.

महज सात माह पहले धर्मेंद्र की हुई थी शादी

मगहियां गांव निवासी राम बड़ाई खटीक के पुत्र धर्मेंद्र खटिक की शादी महज सात माह पूर्व ही नेहा के साथ हुई थी. भोरे थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर गांव के रहने वाले विनोद खटिक की बेटी नेहा के साथ धर्मेंद्र की शादी होने के बाद भी पड़ोस के गांव की युवती से प्रेम था. धर्मेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिजनों को भी धर्मेंद्र के इस प्यार की जानकारी थी. जब वह लापता हुआ, तो परिजनों ने थाने में राजापुर महंत गांव के अकलू महतो के परिजनों पर आशंका जताते हुए तहरीर दी थी.

घटनास्थल पर लगी रही लोगों की भीड़

24 घंटे में दोनों प्रेमी जोड़े की शव तालाब से बरामद होने की खबर से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने घटनास्थल का बैरिकेड कर दिया था ताकि जांच प्रभावित नहीं हो सके. सुबह शव तालाब में होने की खबर मिली, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की

घटना सथल पर एफएसएल की टीम पहुंच कर साक्ष्यों को कलेक्ट किया. जांच के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. घटनास्थल पर कुछ साक्ष्य मिले हैं, जो पुलिस के अनुसंधान में काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

मोबाइल का खंगाला रहा कॉल डिटेल

कटेया पुलिस इस कांड की जांच में जुटी है. युवक व युवती के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा. दोनों से कितने दिनों से दोस्ती थी. घटना के दिन किन- किन लोगों से बातचीत हुई थी. इसकी पड़ताल व पूछताछ की तैयारी चल रही थी. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उधर, एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. शामिल लोगों को सजा दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है.

Also Read: Chhapra News : युवती ने चार्जर के तार से मासूम की गला घोंटकर की हत्या, सरसो के खेत में शव को फेंका

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel