Patna: पटना में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फीट इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शराब तस्करों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया. शराब से लदी गाड़ी का पीछा कर रही पुलिस टीम पर तस्करों ने अचानक ईंट-पत्थरों की बारिश शुरू कर दी, जिससे थाने की स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, पुलिस ने साहस दिखाते हुए बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद कर ली है.
हमले के बाद भी पुलिस ने नहीं छोड़ा पीछा, कार्टनों की गिनती जारी
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर एक स्कॉर्पियो से अवैध शराब की बड़ी खेप ले जा रहे हैं. इसी सूचना पर शनिवार सुबह छापेमारी की गई. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी का पीछा तेज किया, तस्करों ने रास्ता रोकने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी. गाड़ी के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सीट के नीचे छिपकर जान बचाई.
थानेदार ने ‘हमला’ से किया इनकार, बोले- बस हल्की टक्कर हुई थी
हालांकि, गर्दनीबाग थानेदार प्रतोष कुमार ने हमले की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “सूचना के आधार पर टीम छापेमारी को गई थी. पीछा करने के दौरान एक अन्य गाड़ी से हल्की टक्कर हो गई, जिससे वाहन को मामूली क्षति पहुंची है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.”
सूत्र बोले- पीछा देर रात से जारी था, तस्करों ने बचने के लिए किया हमला
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तस्करों का पीछा शुक्रवार देर रात से ही जारी था. शनिवार की सुबह जब तस्कर बाईपास की ओर खेप लेकर भागने लगे, तब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की. खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. फिलहाल जब्त शराब के कार्टनों की गिनती थाने में जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार में शिक्षकों की लापरवाही का बड़ा खुलासा, विभागीय जांच से करियर पर मंडराया खतरा
पटना में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी, पुलिस की सख्ती पर सवाल
यह घटना एक बार फिर शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती है. तस्कर न केवल खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं, बल्कि पुलिस पर हमले तक करने से नहीं डर रहे. हालांकि, इस बार पुलिस ने बिना पीछे हटे कार्रवाई को अंजाम दिया और तस्करों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.