9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन

Patna Gandhi Maidan Closure: पटना में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

Patna Gandhi Maidan Closure: पटना में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. आदेश के मुताबिक, गांधी मैदान में किसी भी प्रकार की गतिविधि या जनसभा की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न की जाए.

गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सख्त इंतेज़ार

सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और वहां जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा. साथ ही, पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है. गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Whatsapp Image 2025 01 08 At 6.27.43 Pm
गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन 3

जनसभा या गतिविधि पर प्रतिबंध

गांधी मैदान की बंदी के साथ ही, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हों और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel