Video Patna Firing: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने दिन दहाड़े कई राउंड फाररिंग कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कंकड़बाग में यह गोलीबारी राम लखन पथ पर हुई. फायरिंग के महज 24 मिनट बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी जान बचाने के लिए एक चार मंजीला मकान में घुस गए. इसके बाद पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया. आम लोगों को वहां से निकाला गया. कुछ देर बाद एसटीएफ ने पटना एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व मोर्चा संभाला. आइये वीडियो में देखते हैं कि कैसे ऑपरेशन शुरू हुआ…
इसे भी पढ़ें: Patna Firing: फायरिंग के महज 35 मिनट के अंदर पहुंच गई STF, जानिए पटना में हुई फायरिंग की पूरी कहानी
सामान निकालो नहीं तो गोली मार देंगे… अपराधियों ने पिता–पुत्र को मारी गोली, इलाके में हड़कंप