19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना सिविल कोर्ट में RDX? बम से उड़ाने की धमकी, 5 घंटे चले सर्च ऑपरेशन की पूरी कहानी जानिए

Patna News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी किसी ने इमेल के जरिए भेज दी. जिसके बाद हड़कंप मचा रहा. पांच घंटे तक कोर्ट परिसर का चप्पा चप्पा खंगाला गया.

पटना सिविल कोर्ट में चार आरडीएक्स होने की सूचना पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया. कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का भरा मेल गुरुवार की रात साढ़े दस बजे के करीब मिला. शुक्रवार की सुबह जब कोर्ट परिसर में पहुंचे तो मेल देख दंग रह गये. धमकी भरा मेल की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता, स्पेशल फोर्स के साथ-साथ पटना पुलिस की टीम ने पांच घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.

कोर्ट में ही तैनात है पुलिस की एक टीम

सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और एक टीम को कोर्ट में ही तैनात किया गया है. फिलहाल ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु या बारूद परिसर से नहीं मिला है. मेल की जांच के लिए टेक्निकल सपोर्ट के लिए इओयू से मदद ली जा रही है.

ALSO READ: बिहार में नहीं घुसे पाकिस्तानी आतंकवादी, ADG ने बताया- नेपाल से कहां गए तीनों दहशतगर्द

क्या है बम की धमकी का पूरा मामला?

दरअसल शुक्रवार को कोर्ट का काम शुरू होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय के इमेल आइडी पर एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया था कि न्यायाधीश कक्ष एवं सिविल कोर्ट परिसर में आरडीएक्स सफलतापूर्वक रख दिया गया है. इमेल में यह भी कहा गया था कि बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में भेजना बंद करो. बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस योजना को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से अंजाम दिया गया है.

बार-बार धमकी मिलने के बाद भी अबतक गिरफ्तारी नहीं

वकील सुशील रंजन ने बताया कि गुरुवार की रात को मेल आया था. शुक्रवार को जांच हो रही है. पूरी तरह से लापरवाही का मामला है. लगातार यह दूसरी बार धमकी आयी है. इससे पहले भी धमकी आयी थी. जानकारी जिस वक्त दी गयी, उस वक्त हम लोग काम कर रहे थे. इसी बीच यह सूचना दी गयी. इससे पहले भी जो धमकी दी गयी, लेकिन अबतक उस मामले में भी गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं अन्य वकीलों ने कहा कि इससे काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. आज भी कोई काम नहीं हुआ. सारे काम ठप पड़ गए हैं. पिछली बार भी धमकी मिली तो इसका कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel