21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना से अब 13 शहरों के लिए सीधी उड़ान, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु की नई फ्लाइट शुरू

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 16 घंटे की अवधि में 45 विमान उतरेंगे और इतने ही विमान उड़ान भरेंगे. पटना से अंतिम उड़ान रात 11.25 उपलब्ध होगी. दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्गपर कुल 13 जोड़ी विमान होंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Patna Airport: पटना. पटना एयरपोर्ट से आने-जानेवाले विमानों का नया शेड्यूल जारी हो गया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली, चेन्नई एवं बेंगलुरु के लिए पटना से एक-एक नई फ्लाइट शुरू की है. नई समय सारणी में रोजाना 45 जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी. पहलेइन की संख्या 43 जोड़ी थी. कोलकाता पटना मार्ग पर एक जोड़ी विमान में कमी आई है. नए शेड्यूल के अनुसार, पटना से लिए दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8.30 बजे, जबकि अंतिम उड़ान एयर इंडिया की रात 10.40 बजे है.

पटना से कुल फ्लाइटों की संख्या 45 हुई

पटना से 13 शहरों दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, रांची, लखनऊ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट है. देवघर, अमृतसर, जयपुर, भोपाल, वाराणसी, प्रयागराज के लिए एक भी सीधी विमान सेवा को शामिल नहीं किया गया है. पिछले महीने तक पटना एयरपोर्ट से रोज 43 जोड़ी विमान आते-जाते थे. एक अप्रैल से इनकी संख्या 45 हो गई है. समय सारणी के अनुसार पटना से सुबह 7.35 से रात 11.35 बजे तक विमानों की आवाजाही निर्धारित है.

16 घंटे की अवधि में 45 विमान उतरेंगे

सूची के अनुसार 16 घंटे की अवधि में 45 विमान उतरेंगे और इतने ही विमान उड़ान भरेंगे. पटना से अंतिम उड़ान रात 11.25 उपलब्ध होगी. दिल्ली-पटना-दिल्ली मार्गपर कुल 13 जोड़ी विमान होंगे. पटना से बेंगलुरु के लिए विमान की संख्या 8 जोड़ी से बढ़कर 9 जोड़ी हो गई, जबकि चेन्नई के लिए पटना से अब दो जोड़ी विमान होंगे. पहले इस मार्ग पर एक फ्लाइट थी. मुंबई के लिए पूर्ववत 4, हैदराबाद के लिए 5, कोलकाता के लिए 3, भुवनेश्वर के लिए दो जोड़ी, जबकि अहमदाबाद, रांची, लखनऊ, गुवाहाटी, पुणे और चंडीगढ़ के लिए एक-एक फ्लाइट है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel