पटना सिटी. आसनसोल से पटना के लिए बस से पहुंचा यात्री आशीष कुमार लापता हो गया. परिजनों ने लापता होने की शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि भागलपुर के तुलसीपुर निवासी आशीष के साढ़ू भागलपुर के ततारपुर थाना स्थित किला घाट सराय निवासी सजल कुमार ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि एक जून की रात लगभग नौ बजे आसनसोल में पटना आने के लिए बस पर सवार हुआ था. बस पर सवार होने के बाद उन्होंने पत्नी रानी कुमार को फोन कर बताया कि बस में सवार हो गये हैं. मोबाइल की बैट्री समाप्त हो रही है. सुबह पटना पहुंच जायेंगे. दो जून को दिन के दस बजे तक जब उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों की परेशानी बढ़ गयी. परिवार के लोग खोजबीन में जुट गये. इसी क्रम में बस के चालक भूषण कुमार से संपर्क किया, तो उसने बताया कि सुबह लगभग साढ़े छह बजे बाइपास थाना के महावीर मंदिर के समीप उतर गये थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है. पुलिस टीम ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. लेकिन कुछ पता नहीं चला है.
रामकृष्णा नगर से तीन नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता
फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से तीन नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है. लापता तीनों बच्चे आपस में दोस्त हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तीनों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके आने-जाने की जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों नाबालिग आपस में दोस्त हैं और संभवतः एक साथ कहीं चले गये हैं. लापता बच्चों मेंरामकृष्ण नगर एटीपीसी आदर्श नगर, राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले विकेश कुमार का पुत्र 15 वर्षीय उत्सव कुमार, राजा कुमार का पुत्र 14 वर्षीय रोहित कुमार, त्रिदेव मंदिर निवासी शंकर यादव का पुत्र 14 वर्षीय साहिल कुमार शामिल हैं. तीनों बच्चे बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है