संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में उदय शंकर नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यशाला सात मई से 17 मई 2025 तक संपन्न हुई. इसमें कुल 18 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. समापन समारोह के दिन छात्राओं ने मंचीय प्रस्तुति दी. इस अवसर पर उदय शंकर नृत्य कार्यशाला के प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया. इस कार्यशाला में तीन छात्राओं को विश्वबंधु छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है. जिनके नाम हैं सुरुचि दीक्षित, सलोनी पाण्डेय, अदिति कुमारी. साथ ही एशियन विश्व रिकॉर्ड झिझिया नृत्य का प्रमाण पत्र प्राचार्या, वित्तेक्षक डॉ सजला शिल्पी, वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिन्हा की ओर से दिया गया. कार्यक्रम की संयोजक डॉ उर्वशी गौतम थीं. मंच संचालन निहारिका की ओर से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है