16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी नड्डा के रोड शो पर पप्पू यादव का बड़ा तंज, कहा नीतीश कुमार को डराने के लिए भाजपा ने किया रोड शो

जन अधिकार युवा परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार झूठ की खेती करती है. काला धन वापस लाने की बात करने वाली सरकार अपने मित्रों के हाथों बेच देश रही है. ईडी को बताया इंड ऑफ डेमोक्रेसी.

राजधानी पटना में रविवार को जनअधिकार युवा परिषद के राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज पटना में देशभर के जुमलेबाज नेता पटना पहुंचे हैं। नड्डा का रोड शो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डराने के लिए था। भाजपा बिहार में एकाधिकार चाहती है। वहीं, मुख्य विपक्ष पहले से ही भाजपा के समझ सरेंडर है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने वाला है। जेपी नड्डा के रोड शो में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए है। जनता का करोड़ों रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल पटना में 25 करोड़ का झंडा लगाया गया है। बिहार के लोगों को इन जुमलेबाजों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए और अग्निवीर को वापस लेने के साथ साथ बिहार को विशेष राज्य घोषित करने की लड़ाई लड़नी चाहिए।

विपक्ष के नेताओं को डरा रही सरकार

पप्पू यादव ने कहा कि देश के हलाता ठीक नहीं हैं। रुपया लगातार गिरता जा रहा हैं। महंगाई और बेरोजगारी से देश की आम जनता परेशान हैं। लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआइ और ईडी का इस्तेमाल कर रही हैं। झूठ की खेती कर केंद्र सरकार ईडी का इस्माल कर लोकतंत्र का खात्मा करना चाहती हैं। विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई के माध्यम से डराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार काला धन लाने की बात कर सत्ता में आई थी, वो आज अपने मित्रों के हाथों देश की एक – एक संपत्ति बेचने में लगी है। इसलिए जन अधिकार पार्टी देश और लोकतंत्र को बचाने ने लिए कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगी जाप

युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि आज युवा परिषद के कार्यकारिणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बिहार में बदलाव के लिए संकल्पित किया। युवा परिषद के सदस्य केंद्र और राज्य की जनविरोधी नीतियां( रोजगार, महंगाई, सुखाड़, अग्निवीर )के खिलाफ गांव गांव जाकर आंदोलन करेंगे। युवा परिषद के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, महासचिव अरूण सिंह,बबन यादव,छात्र प्रदेश अध्यक्ष रौशन शर्मा, छात्र कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश यादव,पुरुषोत्तम कुमार , ललन सिंह, अमरनाथ प्रसाद, तौसीफ आलम, मनीष कुमार पिंटू, गोपी कृष्ण, विनय कुमार, रघुपति यादव, डॉक्टर नीतीश, विकास कुमार,सरोज सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे।

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel