संवाददाता,पटना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के डीएनए में जाति जनगणना का विरोध है. यही कारण है कि जाति जनगणना की मांग करनेवालों को वो अर्बन नक्सल कहते है और ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने जाति आधारित जनगणना का काम कराया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उसमें अड़ंगा लगाया. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संघर्ष के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भय है कि कहीं भाजपा इसको चुनावी शगूफा न बना ले. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ शकील अहमद खान, मदन मोहन झा,अभय दुबे मौजूद थे. गया जिप अध्यक्ष नैना कुमारी कांग्रेस में शामिल पटना. गया जिला परिषद की अध्यक्ष नैना कुमारी सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गयीं. पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में एआइसीसी महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलायी. राजेश राम ने कहा कि नैना के आने से मगध क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

