संवाददाता, पटना केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत मिलने वाला है.इससे विपक्ष डरा हुआ है.उन्होंने कहा है कि जनता विपक्ष के भ्रम फैलाने के एजेंडे को पूरी तरह नकार देगी.चिराग ने आरोप लगाया कि हार के डर से राजद और कांग्रेस के नेता एसआइआर को लेकर फर्जी बातें बता रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहना है कि जैसे पहले इवीएम और संविधान को लेकर विपक्ष का दुष्प्रचार धराशायी हुआ था, वैसे ही इस बार एसआइआर मुद्दे पर बोले जा रहे झूठ की पोल भी खुल जायेगी.यह बातें चिराग ने एक निजी चैनल के साक्षात्कार में कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

