मुख्य बातें
Operation Bulldozer: पटना. पटना शहर में सड़कों के किनारे वाहन गैराज एक दिसंबर से बंद होंगे. गैराज संचालकों को नोटिस देकर 30 नवंबर तक बंद कराया जायेगा. सड़क किनारे पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त करने के साथ मालिकों पर जुर्माना होगा. अतिक्रमण, अवैध पार्किंग व रॉन्ग साइड ड्राईविंग की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी. नियम का उल्लंघन करनेवाले पर स्पॉट पर ही जुर्माना वसूल होगा. पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने पदाधिकारियों के साथ अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को इसे प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने पदाधिकारियों को पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए एक्शन मोड में रह कर सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग करने को कहा है.
सड़क किनारे गैराज को 30 नवंबर तक होंगे बंद
पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सीसीटीवी को क्रियाशील रखने व वेंडिंग जोन का निर्धारण करने का निर्देश दिया.उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि सड़कों के किनारे लगी पुरानी गाड़ियों तथा मरम्मत गैराज को 30 नवंबर तक बंद करायें. ऐसा करने वाले वाहन स्वामियों व गैराज संचालकों को दो दिनों के अंदर नोटिस दें. एक दिसंबर के बाद किसी भी सड़क के किनारे पुरानी गाड़ियां लगी नहीं रहनी चाहिए. कोई भी मरम्मत गैराज संचालित नहीं रहना चाहिए. ट्रैफिक एसपी को इसका अनुपालन कराना है. विभिन्न पार्किंग स्थलों पर खरीद-बिक्री के लिए रखी गयी गाड़ियों व इसके वाहन स्वामियों की पहचान दो दिनों के अंदर की जाये.
पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ खाली रहे
आयुक्त ने पदाधिकारियों को पैदल चलने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने को कहा है. इसके लिए फुटपाथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से बाधा रहित होना चाहिए. अधिकारी पैदल चलने वाले यात्रियों से लगातार जांच करेंगे. बैठक में पटना शहर में यातायात प्रबंधन एवं अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई. आयुक्त ने नगर-व्यवस्था को शहरी प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने का निर्देश दिया.
नियमित तौर पर चलेगा ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि नेहरू पथ, गांधी मैदान, बैरिया, अशोक राजपथ, अटल पथ सहित विभिन्न मार्गों पर नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.अस्थायी अतिक्रमण के अलावा मुख्य पथों पर स्थायी अतिक्रमण होने पर उसे चिह्नित कर विधिवत कार्यवाही करना है.ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के नियमों के अनुसार सुगम परिचालन के लिए कार्य करना है. बैठक में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, नगर आयुक्त यशपाल मीणा सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

