13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बांटे जा चुके करीब 20 लाख नये राशन कार्ड, लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

One nation one ration card मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड देने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिये थे, ताकि जन वितरण प्रणाली की योजना का लाभ उन्हें भी मिल सके.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना काल में सभी योग्य परिवारों को राशन कार्ड देने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिये थे, ताकि जन वितरण प्रणाली की योजना का लाभ उन्हें भी मिल सके़ मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नये राशन राशन कार्ड बनाने और उसके वितरण का कार्य काफी तेज किया गया है. कई जिलों में नये बने राशन कार्ड का शत प्रतिशत वितरण कर दिया गया है़ बिहार में अब तक 23,38,990 नये राशन कार्ड में से 84 फीसदी 19,68,961 राशन कार्ड बांटे जा चुके हैं.

आंकड़ों पर नजर डालें तो भोजपुर, बक्सर, जमुई, मधेपुरा, पश्चिमी चंपारण और शिवहर जिले में शत प्रतिशत नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है़ भोजपुर में 57,856, बक्सर में 40,395, जमुई में 20,425, मधेपुरा में 45,578, पश्चिमी चंपारण में 47,314 और शिवहर में 11,870 नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है. नालंदा में 99 फीसदी व औरंगाबाद में 98 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है.

सीवान और मुंगेर जिलों में 97 फीसदी नये बने राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है़ सहरसा और खगड़िया में भी 96 फीसदी,समस्तीपुर, गोपालगंज, लखीसराय और रोहतास में भी 95 फीसदी, नवादा और सुपौल में 93 फीसदी, किशनगंज में 90 फीसदी, दरभंगा, मधुबनी व पूर्वी चंपारण में 88 फीसदी नये बने राशन कार्ड बांटे जा चुके हैं. पटना जिले में 1,79,459 में से 85,741 नये बने राशन कार्ड का वितरण किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें