9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 से बेगूसराय और रोहतास में एक-एक मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 58, बिहार में 78.23 फीसदी मरीज हुए ठीक

COVID-19 Death in Bihar : पटना : बिहार में कोविड-19 से बेगूसराय और रोहतास के एक-एक व्यक्ति की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 58 हो गयी है.

COVID-19 Death in Bihar : पटना : बिहार में कोविड-19 से बेगूसराय और रोहतास के एक-एक व्यक्ति की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 58 हो गयी है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 6930 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या अभी तक 1871 है.

शनिवार को 180 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8858 हो गयी है. मालूम हो कि अब तक बिहार में 1 लाख 98 हजार 358 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, सूबे में ठीक होनेवालों का प्रतिशत बढ़ कर 78.23 फीसदी हो गया है.

अब तक कहां-कहां और कितनी हुईं मौतें

अररिया में 01, औरंगाबाद में 01, बेगूसराय में 04, भागलपुर में 01, भोजपुर में 02, दरभंगा में 05, पूर्वी चंपारण में 01, गया में 02, जमुई में 01, जहानाबाद में 02, कटिहार में 01, खगड़िया में 03, मधेपुरा में 01, मधुबनी में 02, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 02, नालंदा में 03, नवादा में 02, पटना में 05, रोहतास में 02, समस्तीपुर में 02, सारण में 05, शिवहर में 01, सीतामढ़ी में 02, वैशाली में 03 और पश्चिम चंपारण में 01 व्यक्ति की कोविड-19 से हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 261 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 248 नये मामले सामने आये. पिछले 24 घंटे में कुल 8742 सैंपलों की जांच की गयी, इनमें 180 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें