पटना. सहकारिता विभाग की ओर से सोमवार को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान , पटना में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहकारिता में सहकार अभियान के तहत आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में एक करोड़ नये ग्राहकों को सहकारी बैंको से जोड़ने का लक्ष्य सभी जिलाें के दिया गया है. साथ ही साथ पैक्सों में कंप्यूटराइजेशन का भी निर्देश दिया गया है. इस दौरान नरही-पिरही, फतेहपुर और सरकट्टी सैदपुर पैक्स को माइक्रो एटीएम दी गयी. तीन जेएलजी समूह एवं पांच केसीसी ऋण धारकों को ऋण वितरित किया गया. अध्यक्षता पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रितेश कुमार व संचालन बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह ने किया. प्रबंध निदेशक वात्सल्य मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर अपर सचिव अभय कुमार सिंह, बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां पटना प्रमंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रामविशुन सिंह, निदेशक विजय कुमार सिंह, निदेशक जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है