संवाददाता, पटना रक्षाबंधन के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार में दरार साफ नजर आया. लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनकी मौसेरी बहन ने आकर राखी बांधी. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें अपनी सगी सिर्फ चार बहनें हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव और अनुष्का यादव ने ही राखी भेजी है. तेज प्रताप की सात बहनें हैं, जिनमें मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और राज लक्ष्मी यादव के नाम प्रमुख हैं. तेज प्रताप ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं. इसके लिए मैं सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं. तेज प्रताप ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी ने मुझे राखी बांधी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

