प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बाढ़. एनटीपीसी बाढ़ में स्टेज-1 की तीसरी इकाई का सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया. गुरुवार शाम 05:30 बजे एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संयंत्र की 660 मेगावाट की इस इकाई का लगातार 72 घंटे तक पूर्ण लोड चलाकर ट्रायल ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. संयंत्र के सफल ट्रायल ऑपरेशन के बाद जल्द ही वाणिज्यिक बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा. सफल ट्रायल ऑपरेशन के तहत संयंत्र को लगातार 72 घंटे तक पूर्ण लोड पर चलाया गया, ताकि संयंत्र के अन्य सभी पहलू लगातार सही तरीके से काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित किया जा सके. बाढ़ परियोजना के चरण-1 (3×660 मेगावॉट) की दो इकाइयां और चरण-2 (2×660 मेगावॉट) की दो इकाइयां पहले ही बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ परियोजना से बिहार, झारखंड, सिक्किम, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा को बिजली की आपूर्ति की जा रही है. वर्तमान में बिहार को स्टेज-1 और स्टेज-2 से 1955 मेगावॉट बिजली मिल रही है, इस यूनिट के वाणिज्यिक प्रचालन में आने से बिहार को अतिरिक्त 370 मेगावॉट बिजली मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में एनटीपीसी, बिहार को अपने विभिन्न संयंत्रों के माध्यम से 6726 मेगावाट से भी अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है.
गौरतलब है कि वर्तमान में एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-1 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट और स्टेज-2 की दो यूनिट से 1320 मेगावाट यानि कुल 2640 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है और अब आने वाले कुछ दिनों में इस परियोजना से पूरी क्षमता अर्थात 3300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होने लगेगा. इस दौरान जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़), श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबन्धक (प्रचालन एंव अनुरक्षण), एके रजा, महाप्रबन्धक (मेंटेनेंस एवं फ्यूल मैनेजमेंट), सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट) और एनटीपीसी बाढ़ की टीम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है