20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज में 21 अगस्त से छात्राएं भरेंगी नॉमिनेशन फॉर्म

मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से कैबिनेट चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.

संवादादाता, पटना

मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से कैबिनेट चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्राएं इस बार किस उम्मीदवार को वोट करेंगी, इसे लेकर चर्चा कर रहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 28 अगस्त को चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को चुनाव को लेकर नॉमिनेशन फॉर्म जारी कर दिया जायेगा. इच्छुक छात्राएं 23 अगस्त को शाम 4 बजे तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकेंगी. 25 को नॉमिनेशन फॉर्म भरने वाली छात्राओं का इंटरव्यू लिया जायेगा और चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी कर दी जायेगी. 26 को प्रतिभागी कॉलेज की छात्राओं से वोट करने के लेकर अपील करेंगी. वह अपने पद के साथ अपने एजेंडा को भी बतायेंगी. 27 को रेस्ट और 28 को सुबह से वोटिंग होगी. वहीं सेकेंड हाफ में परिणाम की घोषणा होगी. 30 अगस्त को ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

छात्राओं की शिकायत पर वॉशरूम सहित कॉमनरूम में किया गया

बदलाव

प्रो नागेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने कॉलेज में पदभार संभाला था, तो छात्राओं से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कई बिंदुओं पर चर्चा की थी. हॉस्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता, कॉमन रूम, वॉशरूम आदि पर बात हुई थी. सैनिटेशन सेक्रेटरी ने कॉलेज के वॉशरूम से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया, जिस पर संज्ञान लेकर तुरंत चीजें ठीक करवायी गयीं. कॉमनरूम का पंखा और वॉशरूम को बनवाया गया है. फूड टेस्टिंग कमेटी की ओर से मेस के खाने की गुणवत्ता की रिपोर्ट दी जा रही है, जिसमें काफी सुधार हुआ है. आने वाले समय में महिला हॉस्टल में जल्द एक नर्स की नियुक्ति होगी, जिसपर कार्य किया जा रहा है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel