25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की सहमति का इंतजार कर रहे नीतीश, अटल जी को याद कर केंद्र पर साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी के कार्यों की हम काफी तारीफ करते हैं. उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया. वे हिंदू-मुस्लिम सबके पक्ष में रहते थे. ये लोग क्या कर रहे हैं, अब ये लोग जानें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें विपक्षी एकता के लिए सभी पार्टियों की सहमति का इंतजार है. कांग्रेस का नाम लिये बिना नीतीश ने कहा कि विपक्ष के अधिक से अधिक लोगों की एकता मेरी इच्छा है. इसका हम इंतजार कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक साथ आयें और 2024 का लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ें. बुधवार को सम्राट अशोक जयंती के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी एकता के सिलसिले में हम दिल्ली जाकर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. कई क्षेत्रीय पार्टियां भी एकजुट होना चाहती हैं. सभी लोगों की सहमति की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुजरात की एक अदालत के फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत के फैसले को लेकर ऊपरी अदालत में जाने का अधिकार सभी को है.

केंद्र सरकार और भाजपा किया हमला

मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर भी नाम लिये बिना हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम उन्हें (एनडीए) छोड़कर इधर (महागठबंधन) आ गये, तो फिर से केस-मुकदमा का दौर शुरू हो गया है. हमलोग विकास का काम करते हैं, जनहित में काम करते हैं. हमलोग जो भी बिहार में बढ़िया काम करते हैं, उसकी कहीं खबर नहीं रहती है. जो हमारे खिलाफ बोलता है, उसकी खूब खबर छपती है. केंद्र सरकार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं. सिर्फ अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं. बिहार में विकास काम आगे भी होता रहेगा. आप लोग निश्चित रहें. आगे जनता मालिक है.

किसी पर कमेंट करने की मुझे आदत नहीं

सीएम ने कहा कि जब किसी पर मुकदमा भी होता है तो हम कमेंट नहीं करते हैं. हमारे ऊपर भी लोग कमेंट करते हैं, तो भी हम कुछ नहीं बोलते हैं. कोर्ट के फैसले पर ऊपर के भी कोर्ट में जाने का अधिकार है. हम पिछले 17 वर्षों से यहां सरकार में हैं, कोई भी जांच चलता है तो उसमें हम हस्तक्षेप नहीं करते हैं, लेकिन इन सब चीजों पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है.

अटल जी की तारीफ, कहा हिंदू मुस्लिम सब के पक्ष में वो रहते थे

केंद्र सरकार से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की केंद्र सरकार की हम तारीफ करते हैं और वे हैं कि सिर्फ अपने काम की तारीफ करते हैं. अटल जी के कार्यों की हम काफी तारीफ करते हैं. उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया. वे हिंदू-मुस्लिम सबके पक्ष में रहते थे. ये लोग क्या कर रहे हैं, अब ये लोग जानें. बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर हम कोई ध्यान नहीं देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पहले राजद में थे, उसके बाद जदयू में थे और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हो गये हैं. उनलोगों के बारे में जाकर लोगों से पूछिए.

Also Read: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, शुक्रवार को वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट
तेजस्वी को दी थी बधाई

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पिता बनने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिता बनने के बाद तुरंत हमने उनको बधाई दी. बिहार में भाजपा छोटे दलों को अपने साथ लाने में लगी है, इससे संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को हमने राज्यसभा भेजा था. इस बार फिर आए तो बोले कि साथ रहेंगे, लेकिन फिर कहीं चले गये, उनकी मर्जी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें