11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet LIVE: नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, देखें-किसे मिला कौन सा विभाग, शाहनवाज बने उद्योग मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार (NDA Govt) ने मंत्रिमंडल का विस्तार Nitish Cabinet Expansion) कर दिया है. सरकार गठन के 84 दिनों बाद बुधवार को नीतीश सरकार के 17 नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन नए चेहरों के साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. भाजपा कोटे से नौ और जदयू कोटे से आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रियों को उनके विभाग का बंटवारा भी कर दिया गया है. पढ़ें लाइव अपडेट Prabhatkhabar.com पर

लाइव अपडेट

बिहार को विकसित प्रदेश बनाएं सभी मंत्री: आरसीपी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी नये मंत्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने बधायी-संदेश में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आशा जतायी है कि सभी मंत्री बेहतरीन काम करेंगे और बिहार को विकसित प्रदेश बनायेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिन-रात कोशिशों में जुटे रहते हैं. आशा है कि मंत्रिमंडल के सदस्य भी उनके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और न्याय के साथ विकास के उनके संकल्प को मजबूती प्रदान करेंगे.

धमदाहा से लेसी सिंह विस्तार में जगह पाने वाली अकेली महिला

जदयू विधायक लेसी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मंत्रिमंडल विस्तार में यह एक मात्र महिला मंत्री को जगह मिली है.वहीं,भाजपा ने एक भी महिला विधायक को मंत्री मंडल में जगह नहीं दिया गया है. लेसी सिंह पूर्णिया के धमदाहा से विधायक हैं और उन्होंने राजद के दिलीप कुमार यादव को 33594 मतों के अंतर से हराया था.धमदाहा सीट की खास बात यह रही कि यहीं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लेसी सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए आखिरी चुनाव होने की घोषणा की थी.

BJP ने खेला मुस्लिम कार्ड!

बिहार की राजनीति में भाजपा की तरफ से पहली बार किसी मुस्लिम या अल्पसंख्यक समुदाय के नेता को मंत्री बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को केंद्रीय राजनीति यानी दिल्ली से बुलाकर अचानक यहां बिहार में एमएलसी (विधान परिषद) बनाया गया. भाजपा ने इस नये समीकरण के साथ ही कई तरह के संदेश देने की कोशिश की है. राजद के एमवाय (मुस्लिम-यादव) समीकरण में बड़ी सेंधमारी की भी इसे शुरुआत समझी जा रही है. इसके अलावा बिहार में करीब 14 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. खासकर सूबे के सीमांचल क्षेत्र के छह-सात जिले में इनकी बहुलता है.

जयंत पहली बार विधायक जीत बन गये मंत्री

सियासत में कम ही देखने को मिलता है कि पहली दफा किसी पद पर निर्वाचित हुए और मंत्री बन गए. लेकिन अमरपुर के विधायक जयंत राज ने राजनीतिक इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. वे केवल जीत कर मंत्री नहीं बने बल्कि बांका से सबसे कम उम्र में विधायक बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. बहरहाल विधायक रहे अपने पिता जनार्दन मांझी से विरासत में मिली राजनीति का जयंत ने सधा हुआ उपयोग किया है. पहली बार मिले मंत्री पद ने उनकी सियासत पैतरों को परिपक्व साबित कर दिया है

नीतीश कैबिनेट विस्तार में HAM-VIP की पूरी नहीं हुआ आस

मंत्रिमंडल विस्तार में राजग में शामिल जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और मुकेश साहनी (Mukesh Sahani)विकासशील इंसान पार्टी (VIP) से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है. वो भी तब जब मांझी ने कुछ दिन पूर्व ये कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक मंत्री पद और एक एमएलसी की सीट दें.

‍Bihar Cabinet Expansion: चार पूर्व मंत्रियों को फिर मिली जिम्मेदारी

नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार में चार ऐसे नेताओं को भी मंत्री पथ की शपथ दिलायी गयी है. जो पहले से कभी ना कभी मंत्री रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम सम्राट चौधरी का है. सम्राट चौधरी वर्ष 1999 में कृषि मंत्री रह चुके है. इसके साथ ही वो एनडीए की गठबंधन वाली सरकार में वर्ष 2014 में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री भी रहे थे. दूसरा नाम श्रवण कुमार का है. श्रवण कुमार एनडीए की पिछली सरकार में जदयू कोटे से मंत्री थे. अब उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा संजय झा को भी जदयू कोटे से दोबारा मंत्री बनाया गया है. संजय झा पूर्व में जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. चौथा नाम लेसी सिंह का है. लेसी सिंह पिछली नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री थी.

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय को न विधायकी मिली ना मंत्री पद

रिटायरमेंट से पांच माह पहले राजनीति में आने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को ना ही विधायकी का टिकट मिला और ना ही नीतीश मंत्रिमंडल में जगह मिली. हालांकि अभी भी कैबिनेट में पांच मंत्री सीट खाली है लेकिन उनका मंत्री बनना असंभव सा लग रहा है. इधर, गु्प्तेशवर पांडेय के ही बैच के और बिहार के पूर्व डीजी रहे सुनील कुमार को नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया.

बिहार कैबिनेट में मंत्रियों की पांच सीटें अब भी खाली

कैबिनेट विस्तार के साथ ही राज्य सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 31 सदस्य हो गए. नियमों के मुताबिक मंत्रियों की संख्या अधिकतम 36 हो सकती है.इस हिसाब से अभी पांच सीट और खाली है.

सीएम नीतीश ने दी बधाई

मंत्रीमंडल के विस्तार होने पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो लोग शपथ लिये हैं वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

देखें-किसे मिला कौन सा विभाग

बिहार के सभी मंत्रियों का विभाग बंटा

Bihar Cabinet Live: नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, देखें-किसे मिला कौन सा विभाग, शाहनवाज बने उद्योग मंत्री
Bihar cabinet live: नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, देखें-किसे मिला कौन सा विभाग, शाहनवाज बने उद्योग मंत्री 1
Bihar Cabinet Live: नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, देखें-किसे मिला कौन सा विभाग, शाहनवाज बने उद्योग मंत्री
Bihar cabinet live: नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, देखें-किसे मिला कौन सा विभाग, शाहनवाज बने उद्योग मंत्री 2

आज शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम

  1. शाहनवाज हुसैन - भाजपा

  2. श्रवण कुमार – जदयू

  3. मदन सहनी - जदयू

  4. प्रमोद कुमार - भाजपा

  5. संजय झा - जदयू

  6. लेशी सिंह - जदयू

  7. सम्राट चौधरी - भाजपा

  8. नीरज सिंह बबलू - भाजपा

  9. सुभाष सिंह - भाजपा

  10. नितिन नवीन - भाजपा

  11. सुमित कुमार सिंह - निर्दलीय

  12. सुनील कुमार - जदयू

  13. नारायण प्रसाद - भाजपा

  14. जयंत राज - जदयू

  15. आलोक रंजन झा - भाजपा

  16. जमा खान - जदयू

  17. जनक राम - भाजपा

बिहार में अब कुल 31 कंधों पर कैबिनेट

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सरकार गठन के 84 दिनों बाद आज राजभवन में नीतीश सरकार के 17 नए चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन नए चेहरों के साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सहित कुल 14 चेहरों ने शपथ लिया था. जिसमें भाजपा और जदयू दोनों के पास 7-7 सीटें थी. वहीं इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में नजर आई है.

कैबिनेट विस्तार में भाजपा के 9 जबकि जदयू के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. सरकार ने आज कैबिनेट विस्तार कर दिया है. यदि अब पूरे गणित को एक कर देखा जाए तो भाजपा के पास 16 तो जदयू के पास 15 सीटें गयी हैं. जिसमें एक-एक सीट दोनों दलों ने एनडीए में अपने सहयोगी दलों को दिया है. कुल मिलाकर भाजपा के 15 तो जदयू के 14 नेता मंत्री बनेंगे. वहीं हम और वीआईपी के एक-एक नेता बिहार में मंत्री पद संभालेंगे.

जनक चमार ने शपथ ली.

जनक चमार ने मंत्री के तौर पर शपथ ली. जनक चमार अभी किसी भी सदन का हिस्सा नहीं हैं. भाजपा उन्हें अपने कोटे से एमएलसी बना सकती है.

जमा खान ने शपथ ली

आलोक रंजन के बाद जमा खान ने शपथ ली. जमां खान ने बसपा को छोड़ जदयू का दामन पकड़ा है.जदयू ने उन्हें मंत्री पद का तोहफा दिया है. बता दें कि जमां खान के उपर कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं.

आलोक रंजन ने मंत्री पद की शपथ ली

जयंत राज के बाद सहरसा से चुनाव जीतकर आए आलोक रंजन ने मंत्री पद की शपथ ली. आलोक रंजन ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. इससे पहले भी वो विधायक बने हैं लेकिन पहली बार भाजपा ने उन्हें मंत्री पद दिया गया है.

युवा चेहरा जयंत राज ने शपथ लिया

सुनील कुमार के बाद जदयू के तरफ से सबसे युवा चेहरे जयंत राज ने शपथ लिया. वो जनार्दन मांझी के पुत्र हैं. जो अमरपुर सीट से जदयू के विधायक रहे. इस बार उनकी सीट पर उनके बेटे को मौका मिला और पहली बार जीतकर ही वो मंत्री बनाए गए.

वैश्य समुदाय के सुनील कुमार ने शपथ लिया 

सुनील कुमार के बाद चंपारण से जीतकर आए नारायण प्रसाद ने शपथ लिया. वो वैश्य समुदाय से आते हैं.

बिहार के डीजी रहे सुनील कुमार ने शपथ लिया

सुमीत कुमार सिंह के बाद बिहार के डीजी रहे सुनील कुमार ने शपथ लिया. वो गोपालगंज जिले से शपथ लेने वाले दूसरे नेता हैं. हाल में ही रिटायर होने के बाद इन्होंने जदयू ज्वाइन किया. पहली बार विधायक बनने के बाद ही इन्हें मंत्री बनाया गया. मंत्रिमंडल विस्तार में एकमात्र दलित चेहरे के रूप में ये आते हैं.

निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे सुमित सिंह ने लिया शपथ

नीतीन नवीन के बाद सुमीत कुमार सिंह ने शपथ ली. सुमित सिंह चकाई से निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वो बिहार के मंत्री रहे नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. वो एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो इसबार चुनाव जीते.

नीतीन नवीन ने शपथ ली

बांकीपुर सीट से चुनाव जीतकर आए नीतीन नवीन ने आज मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने सुभाष सिंह के बाद शपथ लिया. नीतीन नवीन पहली बारी मंत्री बनने जा रहे हैं.

सुभाष सिंह ने शपथ लिया

नीरज कुमार बबलू के बाद अब सुभाष सिंह ने शपथ लिया है.जो राजपूत समाज से आते हैं. इन्हें बीजेपी कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है. कैबिनेट बैठक के बाद यह तय होगा कि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलेगा.

सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू ने शपथ ली

सम्राट चौधरी के शपथ लेने के बाद अब नीरज कुमार बबलू ने शपथ ली. नीरज कुमार बबलू पहले जदयू के नेता थे. उन्होंने जदयू छोड़ बीजेपी का साथ पकड़ा था और छातापुर से विधायक हैं. नीरज कुमार बबलू अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई हैं और पहली बार मंत्री बनाए जा रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने शपथ ली

जदयू विधायक लेसी सिंह के शपथ लेने के बाद अब सम्राट चौधरी ने शपथ ली है. सम्राट चौधरी बिहार के कद्दावर नेता शकुनि चौधरी के पुत्र हैं. सम्राट चौधरी भाजपा के एमएलसी हैं.

जदयू विधायक लेसी सिंह ने शपथ लिया

जदयू के एमएलसी संजय झा के शपथ लेने के बाद धमदाहा विधानसभा से जीत दर्ज की हुई जदयू विधायक लेसी सिंह ने शपथ लिया. नीतीश कैबिनेट में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. एक बार फिर बतौर मंत्री उनकी वापसी कैबिनेट में हुई है.

जदयू के एमएलसी संजय झा ने शपथ ली.

बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार ने शपथ लिया. उनके बाद जदयू के एमएलसी संजय झा ने शपथ ली. बिहार के राज्यपाल फाल्गू चौहान ने शपथ दिलाया. संजय झा नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री रहे. संजय झा पहले बीजेपी से एमएलसी बनाए गए थे. वो पिछली सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे.

प्रमोद कुमार ने शपथ लिया

राजभवन में बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार ने शपथ लिया. बिहार के राज्यपाल फाल्गू चौहान ने शपथ दिलाया. प्रमोद कुमार पिछली सरकार में भी मंत्री रहे.

शाहनवाज हुसैन ने शपथ लिया

राजभवन में बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम शुरू हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में भाजपा के एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने शपथ लिया.

सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे.

नीरज बबलू, राजीव प्रताप रूडी, विधायक सुभाष सिंह, विधायक आलोक रंजन, सुशील मोदी और जनक राम भी राजभवन पहुंचे.

कैबिनेट एक्सटेंशन के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. शाम 430 बजे मीटिंग बुलाई गई है.

सभी मंत्री राजभवन के लिए रवाना

बीजेपी कोटे से शपथ लेने वाले सभी मंत्री राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं. एनडीए के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने नितिन नवीन, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार रवाना शाहनवाज़ हुसैन, सम्राट चौधरी भी राजभवन के लिए रवाना हुए हैं. वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा, मंगल पाण्डेय भी राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं.

दोनों दलों से एक-एक अल्पसंख्यक नेता

जदयू और भाजपा दोनों ही दलों से एक-एक अल्पसंख्यक नेता मंत्री बनाये जा रहे हैं. जदयू की ओर से हाल ही में बसपा से पार्टी में आये जमा खां और भाजपा की आेर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया जायेगा.

नीतीश कैबिनेट में जगह मिलने पर जयंत राज ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है. जो भी ज़िम्मेवारी मिली है उसे पूरा करूँगा.उन्होंने कहा कि रोज़गार से लेकर पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत कुछ करना है.

भाजपा के विधायक ने की बगावत

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के कारण भाजपा के विधायक ने बगावत कर दी है. बाढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु ने अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना पहुंचे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना पहुंचे. संजय जयसवाल ने कहा कि राज्य का विकास और तेजी से हो यही सोच कर मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में सभी वर्गो और समाज की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

जदयू के संभावित चेहरे

श्रवण कुमार

लेसी सिंह

संजय झा

जमा खान

सुमित कुमार सिंह

जयंत राज

सुनील कुमार

मदन सहनी

भाजपा के संभावित चेहरे

शाहनवाज हुसैन

सम्राट चौधरी

सुभाष सिंह

आलोक रंजन

प्रमोद कुमार

जनकराम

नारायण प्रसाद

नितिन नवीन

नीरज सिंह बबलू

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी दिल्ली से पटना पहुंचे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पटना पहुंचे संभावित मंत्री

बिहार में जिन नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जाना है उन्हें सूचना दे दी गई है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेता पटना पहुंच चुके हैं.

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार (Bihar cabinet expansion 2021) कर दिया है. भाजपा ने मंत्री पदों के लिए अपने नामों का लिस्ट तैयार कर सीएम नीतीश कुमार को सौंप दिया जिसके बाद सोमवार को कैबिनेट विस्तार किया गया. सभी नए मंत्रियों ने आज राजभवन में शपथ ली. नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनाए गए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें