पटना . जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार एवं मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने कहा है कि विपक्ष बयानबाजी में मस्त है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के औद्योगिक भविष्य की नयी कहानी लिख रहे हैं. जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पैकेज बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदल देगा और आने वाले वर्षों में लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ वादे नहीं करती, बल्कि धरातल पर काम करके दिखाती है. जदयू नेताओं ने विश्वास जताया कि इस पैकेज के माध्यम से अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर मिलेंगे. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 के माध्यम से बिहार एक नए औद्योगिक युग में प्रवेश करेगा. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा और ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का सपना साकार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

