संवाददाता, पटना जदयू नेताओं ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिपिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े रहनुमा हैं. उनकी दूरदर्शी सोच, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और समावेशी विकास की नीति से अतिपिछड़ा वर्ग सशक्त हुआ है. संवाददाता सम्मेलन में यह बातें जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने कहीं. इसका आयोजन जदयू प्रदेश कार्यालय में किया गया था. उन्होंने बताया कि कर्पूरी रथ राज्य के 40 जिलों का भ्रमण कर चुकी है. इस दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपार विश्वास जता रहा है.जदयू नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने केवल ‘अत्यंत पिछड़ा’ कहकर वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन इस वर्ग के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया. उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से सवालिया लहजे में पूछा कि अतिपिछड़ों से संबंधित आयोग का गठन 2006 में हुआ, लेकिन 2010 में दी गयी आयोग की सिफारिशों को 2014 तक कांग्रेस ने लागू क्यों नहीं किया?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है