Nitish Cabinet: बिहार की नई मंत्रिपरिषद में शामिल नेताओं की संपत्ति और क्रिमिनल रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में जेडीयू–बीजेपी गठबंधन और सहयोगी दलों के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें कई नए चेहरे भी हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि कुछ पुराने मंत्री दोबारा कैबिनेट में लौटे हैं. इस नए मंत्रिमंडल में किन नेताओं की संपत्ति सबसे ज्यादा है और कौन सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री हैं, आइये जानते हैं.
नीतीश कैबिनेट के अमीर मंत्रियों के नाम
नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) में शामिल मंत्रियों की संपत्ति का विवरण सामने आया है, जिसमें सबसे अमीर मंत्री संजय कुमार सिंह हैं. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर से लोजपा (रा) के विधायक संजय सिंह के पास 45.21 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी विधायक रमा निषाद हैं, जिनकी संपत्ति 31.86 करोड़ बताई गई है. तीसरे स्थान पर लखीसराय से बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा हैं, जिनके पास 11.62 करोड़ की संपत्ति दर्ज है. मुंगेर के तारापुर से बीजेपी नेता सम्राट चौधरी की कुल संपत्ति 11.34 करोड़ है.
नीतीश कैबिनेट के गरीब मंत्री
नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में जहां कई करोड़पति मंत्री शामिल हैं, वहीं कुछ मंत्री बेहद कम संपत्ति वाले भी मंत्री बने हैं. संपत्ति के हिसाब से दूसरे सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री संजय सिंह (टाइगर) हैं, जो भोजपुर जिले की आरा सीट से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं. उनकी कुल संपत्ति केवल 31.18 लाख रुपये है.पहले स्थान पर संजय कुमार हैं. ये बेगूसराय के बखरी (SC) सीट से लोजपा (रा) के विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 22.30 लाख रुपये है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अन्य मंत्रियों का हिसाब-किताब
पूर्व ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ रुपये बताई गई है. इसमें उनकी चल संपत्ति लगभग 2.6 करोड़ और अचल संपत्ति करीब 1.5 करोड़ रुपये की है. इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की कुल संपत्ति लगभग 3.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 2 करोड़ की चल संपत्ति और 1.4 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इनके खिलाफ चार आपराधिक केस दर्ज हैं.
पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की संपत्ति लगभग 3.1 करोड़ रुपये है. इसमें 1.6 करोड़ की चल और 1.5 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है.
इसे भी पढ़ें: 2024 में हार गए थे चुनाव, 2025 में दानापुर से बाहुबली को हराया, अब नीतीश कैबिनेट में मिली जगह

