13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइओएस प्रैक्टिकल परीक्षा 12 सितंबर से

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने सितंबर-अक्तूबर 2025 सत्र की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने सितंबर-अक्तूबर 2025 सत्र की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 12 से 27 सितंबर तक निर्धारित केंद्रों पर होंगी. परीक्षा का हॉल टिकट जल्द ही वेबसाइट nios.ac.in पर जारी किया जायेगा. एनआइओएस ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का उपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्र अधीक्षक अपने-अपने केंद्र डैशबोर्ड से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को 10 अक्तूबर तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा. एनआइओएस ने बताया है कि छात्र अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा का सूचना-सह-हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं मुख्य रूप से अध्ययन केंद्रों में ही होंगी. अगर कोई अध्ययन केंद्र बंद है, गैर-कार्यात्मक है या वहां पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या कम है, तो उस स्थिति में क्षेत्रीय केंद्र अलग से सूचना देगा. चूंकि प्रैक्टिकल छोटे बैचों में होंगे, इसलिए छात्रों को समय से पहले ही अपने केंद्र अधीक्षक या एएलएस समन्वयक से संपर्क करना चाहिए ताकि उन्हें निर्धारित तिथि और आवंटित बैच की जानकारी मिल सके. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान छात्रों को लैब की क्षमता के हिसाब से छोटे-छोटे बैचों में बांटा जायेगा. यह जिम्मेदारी केंद्र अधीक्षक और समन्वयक परीक्षकों की सलाह से तय करेंगे. सभी प्रैक्टिकल अंकों को ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा. इसके बाद नतीजे थ्योरी परीक्षा खत्म होने के करीब सात सप्ताह बाद घोषित होंगे. रिजल्ट सीधे sdmis.nios.ac.in पर जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel