रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा सांसद डॉ भीम सिंह को लिखा पत्र संवाददाता,पटना गया से नयी दिल्ली के लिए और गया से सूरत शहर के लिए नयी ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरू होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों को दोनों ट्रेनों के संचालन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से उन्हें दो पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें यह जानकारी दी गयी है. डाॅ सिंह ने कहा कि उपरोक्त दोनों ट्रेन के साथ-साथ उनका प्रयास दानापुर- उधना एक्सप्रेस,जो अभी साप्ताहिक है, भी दैनिक बन जाने का है. डॉ सिंह ने कहा कि उपरोक्त तीनों ट्रेनों के संचालन हो जाने से बिहार और गुजरात की जनता को भारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि सूरत में पांच लाख बिहारी प्रवासी रहते हैं, उनके लिए तो यह वरदान साबित होगा. साथ ही गुजरात के हिंदुओं तथा बौद्धों को भी गया जी धाम और बोधगया आने में सुगमता होगी. गौरतलब है कि इन ट्रेनों की मांग के साथ डाॅ सिंह हाल ही में रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. उसी ज्ञापन के आलोक में रेल मंत्री ने फजिबिलिटी अध्ययन करने का आदेश विभागीय अधिकारियों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

