21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिब्बी कॉलेज व अस्पताल में नये मेडिकल छात्र-छात्राओं का किया गया स्वागत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव मंत्री डॉ प्रमोद कुमार थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आइडीबीआइ बैंक, राजेंद्र नगर के बैंक मैनेजर रोशन रतनिश थे.

– पीजी की 31 व यूजी की 125 सीटों पर हुआ है दाखिला संवाददाता, पटना राजधानी पटना के गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज व अस्पताल के अजमल खां ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेशन 2025-26 में प्रवेश लेने वाले नये मेडिकल छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव मंत्री डॉ प्रमोद कुमार थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आइडीबीआइ बैंक, राजेंद्र नगर के बैंक मैनेजर रोशन रतनिश थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो (डॉ) मो महफूज़ुर्रहमान ने की व उन्होंने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि रोशन रतनिश ने बताया कि बैंक द्वारा तिब्बी कॉलेज पटना को लगभग 10 लाख रुपये की मशीन दी गयी है, जिसे शोबा-ए-मुअलजात (डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन) की लैब में स्थापित किया गया है. इसी लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों सम्पन्न किया गया. वहीं मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि मुझे तिब्बी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम में शामिल होकर अत्यंत खुशी हुई. हमारी सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और तिब्बी कॉलेज भी नयी ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में कॉलेज के असिस्टेंट प्रो डॉ मो शफात करीम, डीडीओ डॉ मुतनत करीम, प्रोग्राम सचिव डॉ मो तनवीर आलम, डॉ जमाल अख्तर, डॉ नजीबुर्रहमान, डॉ शमीम अख्तर समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे. वहीं प्रिंसिपल ने कहा कि नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन, नयी दिल्ली की ओर से पिछले दो वर्षों से तिब्बी कॉलेज पटना की यूजी सीटें घटाकर 25 और पीजी सीटें घटाकर 23 कर दी गयी थीं. लेकिन इस वर्ष सरकार की विशेष पहल के कारण पीजी की 31 सीटें और यूजी की 125 सीटों पर प्रवेश संभव हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel