20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में शीघ्र खुलेंगे नये स्वास्थ्य उपकेंद्र : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही नये स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जायेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी.

संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही नये स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जायेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी. वे सोमवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में सभी जिलों के सिविल सर्जन मौजूद थे. मंत्री ने निर्देश दिया कि सिविल सर्जन स्वास्थ्य उपकेंद्रों की नियमित जांच करें और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. साथ ही प्रत्येक उपकेंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति अनिवार्य रूप से हो. उन्होंने बताया कि राज्य में 4000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, जिससे स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिलेगी. श्री पांडेय ने नियमित टीकाकरण अभियान की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार में औसतन 95 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण हो रहा है जिनमें 22 जिले राज्य के औसत से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैठक में मंत्री को बताया गया कि राज्य के 483 प्रखंडों में एक्स-रे सेवाएं पूरी क्षमता से संचालित हो रही हैं. शीघ्र ही डायलिसिस यूनिट के लिए नया पोर्टल लांच किया जायेगा, जिसके माध्यम से मरीज सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. बैठक में एफआरयू, एचपीवी टीकाकरण, दवाओं की निर्बाध आपूर्ति, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा, मातृ मृत्यु दर में कमी, ईसीजी सेवाओं के विस्तार और दीदी की रसोई जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था ने अभूतपूर्व प्रगति की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सी-सेक्शन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक सुहर्ष भगत और अपर सचिव वैभव चौधरी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel