14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यापति पर दिल्ली में होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज,दिल्ली विवि द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, के सहयोग से 20, 21 व 22 अगस्त को कविकोकिल विद्यापति के साहित्य पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.

सांसद संजय झा होंगे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि संवाददाता,पटना आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज,दिल्ली विवि द्वारा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, के सहयोग से 20, 21 व 22 अगस्त को कविकोकिल विद्यापति के साहित्य पर आधारित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर के नामचीन विद्वानों द्वारा विद्यापति के समग्र साहित्य पर साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विचार किया जायेगा. सेमिनार के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद संजय झा उपस्थित रहेंगे. सांसद श्री झा ने इस राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर कहा कि दिल्ली विवि के आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय द्वारा बिहार गौरव मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति पर केंद्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन महत्वपूर्ण है. इस राष्ट्रीय सेमिनार के संययोजक डाॅ श्रीधरम ने इतिहासकार राधाकृष्ण चौधरी की पुस्तक ‘मिथिला इन द एज आफ विद्यापति’ के हवाले से बताया कि विद्यापति अपने युग में अत्यंत जनप्रिय कवि और द्रष्टा थे. बंगाल, मिथिला, जौनपुर, उत्कल आदि स्थानों के शासकों से उनका परिचय था.आत्मा राम सनातन धर्म महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ज्ञानतोष कुमार झा ने कहा कि इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्यापति के साहित्य में छुपे अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक आयामों को सामने लाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel