संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने कहा है कि मेरा पूरा परिवार बेकसूर है. लालू प्रसाद भी निर्दोष हैं. यह बात सारी दुनिया जानती है.. शुक्रवार को विधान परिषद की कार्यवाही के बाद उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं. हम डरते नहीं हैं. भागते नहीं हैं. हालांकि, इस मामले में कुछ भी नहीं होने वाला है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में अपराध में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अपराधी बेखौफ बने हुए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी को सीएम जनता बनायेगी. यह उसी के हाथ में है. सीएम नेता तय नहीं करते हैं. नीतीश कुमार को सीएम के चेहरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है. इससे विपक्ष को कोई लेना -देना नहीं है. यह हमारा मुद्दा ही नहीं है. हमारे लिए बिहार की जनता मुद्दा है. राबड़ी देवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को पुराना बताया. कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं हैं. सरकार ने अपनी उपलब्धि गिनायी हैं, लेकिन धरातल पर विकास नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

