ePaper

Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana: बिहार की इन महिलाओं को नहीं मिलेगा 10 हजार रुपये वाली योजना का फायदा, जानिए डिटेल

26 Sep, 2025 1:22 pm
विज्ञापन
Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana these women not get benefit of this scheme

सांकेतिक तस्वीर

Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana: पीएम मोदी ने आज बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये. लेकिन, राज्य में ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं...

विज्ञापन

Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana: बिहार की 75 लाख महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत आज की गई और पीएम मोदी ने 10-10 हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किये. हालांकि, बिहार की कई महिलाएं हैं जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी.

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

दरअसल, इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ पात्रता रखी गई है. जो महिलाएं इससे बाहर हैं, उन्हें 10 हजार रुपये वाली योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. वे महिलाएं हैं…

  • अगर कोई महिला खुद इनकम टैक्स देती हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
  • ऐसी महिलाएं जिनके पति की आय इनकम टैक्स के दायरे में आती हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकेंगी.
  • इसके साथ ही अगर महिला या उनके पति संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) पर नौकरी करते हैं तो वे भी इस योजना से वंचित रहेंगी.
  • इसके अलावा अगर कोई महिला सरकारी नौकरी कर रहीं हैं या फिर उनके पति सरकारी नौकरी में हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य

इस राशि की मदद से वह अपनी पसंद के व्यवसाय या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी. इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाना है. पहली किस्त के रूप में आज 10 हजार रुपये ट्रांसफर किये गए. महिलाओं द्वारा शुरू किए गए काम की 6 महीने की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी.

बेटियां और महिलाएं आज सुरक्षित

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते. आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे. कोई एक पैसा नहीं मार सकता. पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था.” उन्होंने कहा कि बेटियां और महिलाएं आज सुरक्षित हैं और उनके अधिकारों की रक्षा हो रही है.

Also Read: Bihar News: शादी से महज 4 महीने बाद प्रेमी संग पत्नी हुई फरार, पति ने कहा- इंस्टाग्राम पर बनाती थी रील

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें