ePaper

Bihar News: शादी से महज 4 महीने बाद प्रेमी संग पत्नी हुई फरार, पति ने कहा- इंस्टाग्राम पर बनाती थी रील

26 Sep, 2025 12:46 pm
विज्ञापन
Bihar News after marriage wife absconded with her lover she used to make reels on Instagram

पति दिलीप दास और पत्नी की तस्वीर

Bihar News: बांका जिले में एक युवती शादी के महज चार महीने बाद ही पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की है. इसके साथ ही युवती के पिता ने पति पर ही आरोप लगाया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार के बांका जिले से चौंकाने वाला मामला आया है. जहां शादी के महज चार महीने बाद ही नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई. मामला जिले के रजौन थाना इलाके के कठचातर गांव से जुड़ा है. धनकुंड थाना इलाके के निवासी दिलीप दास ने बताया कि उसकी शादी 16 मई 2025 को रजौन में हुई थी. शादी के बाद पत्नी तीन महीने तक ही ससुराल में रही और इसके बाद मायके चली गई.

पिता ने दामाद पर लगाया आरोप

मामले में युवती के पिता ने अपने दामाद पर बेटी को लापता कर देने का आरोप लगाया है. पति दिलीप दास जो चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है, उसने बताया कि कई बार पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया लेकिन उसे न तो पत्नी से मिलने दिया गया और न ही साथ भेजा गया.

पत्नी के प्रेम प्रसंग का शक

पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर लगातार सक्रिय रहती थी और रील भी बनाती थी. हाल ही में उसने देखा कि पत्नी ने रील में एक अज्ञात युवक के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में दोनों की नजदीकियां देखकर उसे शक हुआ कि पत्नी का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है. पति का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर योजना बनाकर पत्नी को उसी युवक के साथ भगा दिया है.

पति ने की न्याय की मांग

बताया जा रहा है कि वह युवक भागलपुर जिले का रहने वाला है. दिलीप दास ने इस मामले में रजौन थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन और दोनों की तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और छानबीन शुरू कर दी है.

पैसे भी लेकर फरार हुई पत्नी

दिलीप दास ने यह भी बताया कि मैंने अपनी पत्नी के खाते में डेढ़ लाख रुपये रखे थे. वह भी साथ में लेकर अपने प्रेमी के साथ हुआ फरार हो गई है. इंस्टाग्राम के रील पर एक लड़के के साथ वीडियो देखने के बाद पता चला कि उस लड़के के साथ ही फरार हो गई है. उस लड़के के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि वह कौन है और कितने दिनों से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस मामले में कर रही जांच

इसके साथ ही युवती के पिता ने भी रजौन थाना पहुंचकर अपनी बेटी के लापता हो जाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने दामाद दिलीप दास पर बेटी को भगा देने का आरोप लगाया है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: Bihar Train News: बिहार के इस जिले के लिए चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन में सफर होगा आसान

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें