Bihar Train News: त्योहारी सीजन में बिहार के सीतामढ़ी आने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही ट्रेनों की संख्या और बढ़ाने की संभावना भी बनी हुई है.
पैसेंजर्स की सुविधाओं को लेकर निर्णय
स्टेशन अधीक्षक नितेश्वर सिंह की माने तो, सफर के दौरान पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी ना हो और वे आसानी से अपनी जगह पहुंच सकें, इस उद्देश्य से यह फैसला लिया गया. दरअसल, त्योहार के दौरान घर लौटने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर बिहार से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत की ओर होती है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया.
ट्रेन की टाइमिंग और रूट
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर 05575 सहरसा–आनंद विहार गुरुवार को सहरसा से चलकर 1:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और 1:35 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. गाड़ी नंबर 05579 पूर्णिया–आनंद विहार सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से होकर गुजरेगी.
ये ट्रेनें भी हैं शामिल
इसके साथ ही गाड़ी नंबर 05580 आनंद विहार–पूर्णिया सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 2:40 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. दक्षिण भारत के लिए गाड़ी नंबर 07007 चर्लपल्ली–रक्सौल शुक्रवार को 3:20 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. जबकि 07006 रक्सौल–चर्लपल्ली गुरुवार को 4:42 बजे सीतामढ़ी में होगी.
सीतामढ़ी से पूर्वोत्तर को जोड़ने के लिए ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, 07052, 07051, 05562, 05561, 05765, 07885, 07358, 07008 और 07357 जैसी ट्रेनों का भी संचालन होगा, जिनसे यात्री सीतामढ़ी से होकर अलग-अलग राज्यों तक सफर आसान हो सकेगा. दरअसल, सीतामढ़ी से पूर्वोत्तर को जोड़ने के लिए विषेश ट्रेनें चलाई जायेंगी.
28 सितंबर से 9 नवंबर तक संचालन
दरअसल, गाड़ी नंबर 05738 न्यू जलपाईगुड़ी–नरकटियागंज रविवार को 1:55 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 05737 नरकटियागंज–न्यू जलपाईगुड़ी सोमवार को सुबह 9:45 बजे सीतामढ़ी में होगी और आगे रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन 28 सितंबर से 9 नवंबर तक अप-डाउन करेगी.
ट्रेनों में मिलेंगी सुविधाएं
इसके साथ ही ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, टोटल 18 कोच होंगे. इनमें एसी फर्स्ट क्लास की 1, एसी सेकंड क्लास 2, इकॉनोमिक क्लास की 5, थर्ड असी की 1, स्लीपर की 3 और सेकेंड क्लास की 4 बोगियां शामिल हैं.
Also Read: बिहार की महिलाओं के लिए पीएम मोदी ने खोला पिटारा, खाते में ट्रांसफर किये 10-10 हजार रुपये

