18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं, मुकेश साहनी ने बैठक छोड़ते हुए सरकार पर किया अटैक, कहा- ‘हमारी सुनी नहीं जा रही’

Mukesh Sahani News : बिहार में मॉनसून सत्र के शुरू होते ही एनडीए के घटक दलों में तानातनी बढ़ने की खबर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली एनडीए विधायकों की मीटिंग में मुकेश साहनी नहीं पहुंचे. सहनी के अनुपस्थिति के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है

बिहार में मॉनसून सत्र के शुरू होते ही एनडीए के घटक दलों में तानातनी बढ़ने की खबर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली एनडीए विधायकों की मीटिंग में मुकेश साहनी नहीं पहुंचे. सहनी के अनुपस्थिति के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में साहनी को लेकर अचकलों का दौर भी शुरू हो गया है.

वहीं पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) ने बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर भी मीडिया से बातचीत की. विधानसभा परिसर में मुकेश साहनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम सरकार में है, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. इसलिए हम बैठक में नहीं गए. सहनी ने आगे यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

यूपी सरकार ने कर दिया था नजरबंद– बता दें कि रविवार को मुकेश साहनी यूपी पहुंचे थे. यहां पर यूपी पुलिस ने वाराणसी में उन्हें एयरपोर्ट पर ही नजरबंद कर दिया था, जिसके बाद सहनी कोलकाता होते हुए पटना लौटे. सहनी वाराणसी में फूलन देवी के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे, जिसे परमिशन न होने की वजह से पुलिस ने रद्द करा दिया. बताया जा रहा है कि सहनी इसी वजह से अधिक नाराज हैं.

बिहार में सीटों का समीकरण– बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट है, जिसमें राजद के पास 75 सीट, बीजेपी के पास 74 सीट, जेडीयू के पास 45 सीट, कांग्रेस के पास 19 सीट और वाम मोर्चा के पास 13 सीट है. वहीं वीआईपी और हम पार्टी के पास 4-4 सीट है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 122 सीट चाहिए.

Also Read: VIP के यूपी मिशन में फंसा पेंच? वाराणसी पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को पुलिस ने किया नजरबंद

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel